अशोकनगर। जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इस बीच शासकीय प्राथमिक विद्यालय तुलसी सरोवर को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया. जिसकी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार रोहित रघुवंशी को सौंपी गई है. वैक्सीनेशन के पहले दिन नायब तहसीलदार ने सेंटर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी लिया. इस दौरान कई कमियों भी देखने को मिली.
सेंटर में दिखी यह खामियां
वैक्सीनेशन के लिए शहर के युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया गया था. जिनमें से केवल 100 लोगों का ही पहले दिन वैक्सीनेशन हुआ. जिनका वैक्सीनेशन होने था उनके नामों की लिस्ट सेंटर के बाहर लगाई गई थी. लेकिन यह देखने को मिला की लिस्ट में कई लोगों के नाम दर्ज नहीं थे. जिनका पहले ही दिन वैक्सीनेशन होना था.
18+ उम्र के युवाओं में उत्साह, 100 लोगों का वैक्सीनेशन
लोगों की भीड़ देख फिर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी कि सभी को अलग से मैसेज आएगा. उसके बाद ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. इस दौरान कई लोगों को बिना वैक्सीनेशन कराए ही सेंटर से वापस लौटना पड़ा. इस दौरान काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था.