अशोकनगर। सेमराहाट सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सर्कल की महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. सेक्टर की कार्यकर्ता शिकायत लेकर महिला बाल विकास अधिकारी जयंत वर्मा के पास पहुंची.
बता दें कि सेमराहाट क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने ही सेक्टर में पदस्थ पर्यवेक्षक की शिकायत करने के लिए महिला बाल विकास कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी जयंत वर्मा को बताया कि हमारे क्षेत्र में पदस्थ पर्यवेक्षक हमारे साथ अपशब्दों का प्रयोग करती हैं.
साथ ही कार्यकर्ताओं ने योजना के नाम पर 1400 रुपए लेने के आरोप भी लगाए हैं. वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया की पर्यवेक्षक द्वारा अधिकारियों से शिकायत ना करने के नाम पर 1000 रुपए देने के लिए भी कहा जाता है.
इसलिए इन कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक का सेक्टर बदलने के लिए कार्यालय में आवेदन भी दिया है. इस मामले में महिला बाल विकास अधिकारी जयंत वर्मा का कहना है कि मुझे अन्य सूत्रों से जानकारी मिली थी, कि सुपरवाइजर द्वारा ऐसा किया जा रहा है. जिसके बाद मैंने सभी कार्यकर्ताओं को अपने ऑफिस बुलाया है. जहां एक-एक कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जा रही है. इसके बाद जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई होगी.