अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के बरझर क्षेत्र में आज बुधवार को एक खेत में अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर करीब 10 फीट का था. वहीं वन विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद ग्राम के ही पसवा और प्रभु ने रस्सी के सहारे अजगर को बांधकर खेत से बाहर निकाला. जिसे सुरक्षित रखा गया है. वहीं अब लोग खेत में जाने से डर रहे हैं.
बरझर क्षेत्र में ग्राम पंचायत बड़गांव के बारिया फलिए में आंगनबाड़ी के पास करीब 10 फीट के अजगर को देखा गया. गनीमत यह रही की अभी आंगनबाड़ी में बच्चों का आना बंद है. आंगनबाड़ी के समीप किसान वरचंद के खेत में बच्चे घास की कटाई कर रहे थे. तभी बच्चों ने खेत में अजगर को देखते ही घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन अमले को इसकी सूचना दी.
लेकिन वन विभाग के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण पसवा व प्रभु ने रस्सी के सहारे अजगर को बांधकर खेत से बाहर निकाला, जो अभी सुरक्षित है. जब तक वन अमला नहीं आता तब तक ग्रामीण अजगर की देख रेख कर रहे हैं.