अलीराजपुर। जनपद पंचायत जोबट की बैठक क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई. उक्त बैठक में जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, एपीओ राजेश पायस, सहायक यंत्री सुरेश सिसोदिया, जनपद पंचायत के उपयंत्रीगण 38 ग्राम पंचायत के सचिव रोज़गार सहायक एवं अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंचगण उपस्थित रहे.
बैठक में 38 ग्राम पंचायतों की बिंदुवार समीक्षा की गई. जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव से उनकी पंचायतों में कौन- कौन से कार्य चल रहे हैं, कार्यों की क्या स्थिति है. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 सितम्बर तक कितनी राशि शेष है, उनकी बिंदुवार समीक्षा की गई एवं उपस्थित उपयंत्रियों को निर्देश दिए कि, वे अपने- अपने प्रभार वाली ग्राम पंचायतों का सतत अवलोकन करें एवं ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव अनुसार तत्काल प्रांकलन बनाकर दें.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जोबट ने स्पष्ट रूप से कहा की, जिला पंचायत अलीराजपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी काफी सक्रियता से जिले में कार्य कर रही हैं. विधायक ने बैठक में कहा की, जोबट जनपद में 7 करोड़ की राशि पंचायतों में जमा है, उसके बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं हो रहे हैं. भूरिया ने प्रधानमंत्री आवास व ग्रामीण आवास योजनाओं पर भी खुलकर चर्चा की, उन्होंने कहा कि, जरूरत मंद व्यक्तियों को ही प्रधानमंत्री आवास मिलना चाहिए, उक्त बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार , निर्मल सिंह निगम , रमेश मेहता, सरपंच महेश मेडा, सुरेश डावर ,वेरसिह सिंधी ,ज़ाकिर मकरानी आदि उपस्थित रहें.