अलीराजपुर। आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों को लोहे के चने चबाने के लिए मजबूर करने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि देशभर में मनाई जा रही है. इसी कड़ी में चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली अलीराजपुर में चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर पहुंचे बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर अपने कार्यकर्ता के साथ धरने पर बैठ गए.
सांसद का आरोप है कि प्रशासन ने आजाद की प्रतिमा को काले रंग से पेंट करवाकर उन पर कालिख पोती है. जिसके बाद सांसद गुमान सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
सांसद गुमान सिंह डामोर ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिमा अष्टधातु से बनाई गई है. उसके बाद भी उसे काले रंग से पोत दिया. मानो प्रतिमा पर कालिख पोत दी है. इस दौरान मोकै पर पहुंची कलेक्टर ने उन्हें समझाया कि प्रतिमा पर कालिख नहीं पोती गई है बल्कि उसे काले रंग से पैंट करवाया गया है. सांसद के गुस्से को भांपते हुए कलेक्टर ने सांसद को जांच का आश्वासन दिया है.