आगर मालवा। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शुरू किए गए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को आगर मालवा में वैक्सीन की पूजा करने के बाद पहला टीका सफाईकर्मी के सुपरवाईजर हाकिम सूर्यवंशी को लगाया गया. बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए प्रथम चरण में 982 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. शनिवार को जिले के आगर, सुसनेर और कानड़ तीनों जगह 100-100 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई.
कलेक्टर ने काटा फीता
वैक्सीन लगाने के पूर्व जिला अस्पताल को काफी सुंदर रूप से सजाया गया. कलेक्टर अवधेश शर्मा ने इस दौरान फीता काटकर अंदर प्रवेश किया. उसके बाद जिन कर्मचारियों वैक्सीन लगाई जानी थी उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया. शनिवार को सफाईकर्मचारियों के अलावा, चिकिस्तक सहित अन्य स्टाफ नर्स को भी टीका लगाया गया.
कोरोना से मिलेगी निजात
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि इस टीके को लेकर काफी उत्साह था. आज सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह टिका लगाया गया. टीका लगने के बाद निश्चित ही इस बीमारी से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं पहले चरण में जिले में तीन जगह 982 लोगों को यह टीका लगाया जाना है.