आगर। शुक्रवार की सुबह सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसुति वार्ड में एक नवजात शिशु की मौत हो गई. मामले की जानकारी लगने पर शहर के कुछ समाजसेवी भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबधंन से चर्चा की. इस घटना में परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हुई है. नवजात के पिता रामेश्वर मीणा ने बताया कि बच्चे की तबीयत खराब होने पर वे देर रात नर्स को इलाज के लिए बुलाने गए थे, लेकिन वो नहीं आई. जिस वजह से उनके बच्चे की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई को रामेश्वर मीणा की पत्नी डिलेवरी के लिए सुसनेर अस्पताल में भर्ती हुई थी. इस दौरान महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया. उसकी 30 जुलाई की रात्रि में हालत नाजुक हुई तो महिला के पति रामेश्वर और अन्य परिजनों ने प्रसुति वार्ड में तैनात नर्स से नवजात को देखने को कहा, लेकिन नर्स ने नहीं देखा. पूरी रात परेशान होने के बाद शुक्रवार की सुबह 5 बजे के लगभग नवजात की मौत हो गई.
नवजात की मौत के बाद पिता रामेश्वर अब इस मामले की शिकायत कलेक्टर और चिकित्सा अधिकारी से करने की बात कह रहे हैं. वहीं नर्स साधना मेश्राम ने सारे आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि जब महिला की डिलेवरी हुई थी, तब नवजात बिल्कुल ठीक थी. वहीं नर्स ने रामेश्वर मीणा के परिवार वालों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है.