आगर मालवा। सात साल के बच्चे को गंभीर हालात में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस घटनाक्रम को कवर करने के लिए जब ईटीवी भारत जिला अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र पाटीदार ने रिपोर्टर के साथ अन्य मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की और उन्हें कवरेज करने से रोका.
![Prevented journalists from doing coverage](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-aga-02-doctervivad-pkg-mp10007_23112020202257_2311f_03285_468.jpg)
डॉक्टर जितेंद्र पाटीदार ने वीडियो बना रहे पत्रकारों के मोबाइल भी छीन लिए. वहीं बाद में मामले को लेकर अन्य पत्रकार वहां पहुंचे तो डॉक्टर पाटीदार उनसे भी बहस करने लगे. इस दौरान डॉक्टर जितेंद्र पाटीदार मीडिकर्मियों को धमकी देते हुए नजर आए. बता दें कि ग्राम बसंत बर्डी में कुआं खोदने के दौरान किये गए विस्फोट से उछलकर पत्थर एक सात साल के बच्चे को लग गया था. जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.