ETV Bharat / state

ठंड से गोवंशों की लगातार मौत का मामला, नगर पालिका मवेशियों के झुंड के पास जलाएगी अलाव - Chintaman Vyas, sanitation incharge of Municipality

आगर-मालवा में ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि अब मवेशी दम तोड़ने लगे हैं. इन मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए अब नगरपालिका ने अलाव जलाने का फैसला लिया है.

Cows dying of cold
ठंड से गायों की मौत
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:28 PM IST

आगर मालवा। जिले में पिछले दो दिनों से जारी शीतलहर ने लोगों को घर में ही रहने को मजबूर कर दिया है, वहीं कड़ाके ठंड ने कई गोवंशों की भी जान ले ली है. खुले आसमान में रह रही कई गायों की मौत हो गई. इसके बाद अब नगरपालिका ने इनके झुंडों के पास अलाव जलाने का फैसला किया है. बता दें कि शहर के अस्पताल चौराहा, विजय स्तम्भ, बड़ौद रोड समेत 15 से ज्यादा स्थानों पर गायों के झुंड दिखाई देते हैं, इन्ही स्थानों पर ठंड की वजह से मृत गाएं भी मिल रही हैं.

ठंड से गायों की मौत

नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी चिंतामण व्यास ने बताया कि अभी ठंड की वजह से गोवंशों की मौत हो रही है, इसलिए नगर पालिका की तरफ से अब इनके झुंडों के पास अलाव जलाए जाएंगे.

आगर मालवा। जिले में पिछले दो दिनों से जारी शीतलहर ने लोगों को घर में ही रहने को मजबूर कर दिया है, वहीं कड़ाके ठंड ने कई गोवंशों की भी जान ले ली है. खुले आसमान में रह रही कई गायों की मौत हो गई. इसके बाद अब नगरपालिका ने इनके झुंडों के पास अलाव जलाने का फैसला किया है. बता दें कि शहर के अस्पताल चौराहा, विजय स्तम्भ, बड़ौद रोड समेत 15 से ज्यादा स्थानों पर गायों के झुंड दिखाई देते हैं, इन्ही स्थानों पर ठंड की वजह से मृत गाएं भी मिल रही हैं.

ठंड से गायों की मौत

नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी चिंतामण व्यास ने बताया कि अभी ठंड की वजह से गोवंशों की मौत हो रही है, इसलिए नगर पालिका की तरफ से अब इनके झुंडों के पास अलाव जलाए जाएंगे.

Intro:आगर मालवा
-- पिछले दो दिनों से जारी शीतलहर ने लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। इंसान के साथ-साथ पशु भी शीतलहर से परेशान हो गए हैं हालात यह है कि शीतलहर के चलते शहर में प्रतिदिन गायों की मौत हो रही है पिछले 2 दिनों में 14 से अधिक गायों की मौत ठंड की वजह से हो चुकी है।Body:बता दे कि शहर में सेंकडो की संख्या आवारा गाये घूमती रहती है ठंड में में अब ये गाये बेहद परेशान हो गई है। बेहतर बसाहट न मिलने व खुले आसमान में रहने के कारण प्रतिदिन गाये मर रही है शहर के अस्पताल चौराहा, विजय स्तम्भ, बडौद रोड सहित दर्जनों स्थानों पर गायो के झुंड दिखाई देते है इन्ही स्थानों पर ठंड की वजह से मृत गाये भी मिल रही है।Conclusion:नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी चिंतामण व्यास ने बताया कि गाये पॉलीथिन खाने की वजह से मरती है लेकिन अभी ठंड़ की वजह से भी गायो की मौत हो रही है गायो को ठंड से बचाने के लिए हर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.