आगर मालवा। जिले में पिछले दो दिनों से जारी शीतलहर ने लोगों को घर में ही रहने को मजबूर कर दिया है, वहीं कड़ाके ठंड ने कई गोवंशों की भी जान ले ली है. खुले आसमान में रह रही कई गायों की मौत हो गई. इसके बाद अब नगरपालिका ने इनके झुंडों के पास अलाव जलाने का फैसला किया है. बता दें कि शहर के अस्पताल चौराहा, विजय स्तम्भ, बड़ौद रोड समेत 15 से ज्यादा स्थानों पर गायों के झुंड दिखाई देते हैं, इन्ही स्थानों पर ठंड की वजह से मृत गाएं भी मिल रही हैं.
नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी चिंतामण व्यास ने बताया कि अभी ठंड की वजह से गोवंशों की मौत हो रही है, इसलिए नगर पालिका की तरफ से अब इनके झुंडों के पास अलाव जलाए जाएंगे.