आगर मालवा। कानड़ थाना क्षेत्र की ग्राम लाखखेड़ी स्थित टिल्लर डैम में एक बड़ा हादसा हो गया यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नाव डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद दो लाश को पानी से ढूंढ निकाला है, वहीं तीन अभी भी लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी ज्योति उमठ, कानड़ थाना प्रभारी हरीश जेजूरकर सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा है.
मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे
बता दें कि ग्राम पंचायत फतेहपुर मेंडकी के ग्राम लाखा खेड़ी निवासी एक परिवार की महिलाएं और बच्चे समीपस्थ ग्राम पचेटी में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वापसी के दौरान नाव नुमा लकड़ी की डोंगी में बैठकर वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान पानी में डोंगी पलट गई और उसमें सवार तीन बच्चों सहित दोनों महिलाएं पानी में डूब गईं हादसे से अनजान परिजनों द्वारा जब काफी समय तक महिलाओं के नहीं लौटने पर रिश्तेदारों से जानकारी ली गई, तब खोजबीन के दौरान दो के शव बरामद किए गए, मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बाकी तीन लोगों की तलाश कर रहे हैं.
![Boat overturned in Tiller Dam five people die of one family in agar malwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-aga-01-deathnaav-pkg-mp10007_02122020182252_0212f_1606913572_584.jpg)
ये लोग थे नाव में सवार
बता दें नाव में रामकन्या पति जगदीश, सुनिता बाई पति रामप्रसाद, अभिषेक पिता जगदीश, जया पीता जगदीश व अलका पिता रामप्रसाद सवार थे.