चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े, शेनझेन में लॉकडाउन - चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े
चीन के मुख्य भूभाग पर शेनझेन से लेकर किंगदाओ तक के लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि, यूरोप या अमेरिका या हांगकांग शहर में आने वाले संक्रमण के मामलों से यह संख्या कहीं कम हैं. हांगकांग में रविवार को कोरोना वायरस के 32,000 मामले आए. सरकार ने संकेत दिया है कि वह समय रहते संक्रमण के प्रसार को रोकने की अपनी सख्त रणनीति कायम रखेगी.
बीजिंग : चीन में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ते जा रहे (Omicron Cases highly increasing in China) हैं. सोमवार को मुख्य भूभाग के कई शहरों में संक्रमण के 1,337 मामले सामने आए. नए मामलों में से सबसे अधिक 895 मामले सुदूर उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत से सामने आए. शेनझेन में 75 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने रविवार को 1.75 करोड़ की आबादी वाले शहर में लॉकडाउन लगा दिया. यह शहर प्रमुख तकनीकी और वित्तीय हब है जो हांगकांग के पड़ोस में स्थित है.
चीन के मुख्य भूभाग पर शेनझेन से लेकर किंगदाओ तक के लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि, यूरोप या अमेरिका या हांगकांग शहर में आने वाले संक्रमण के मामलों से यह संख्या कहीं कम हैं. हांगकांग में रविवार को कोरोना वायरस के 32,000 मामले (32,000 cases of corona in Hong Kong) आए. सरकार ने संकेत दिया है कि वह समय रहते संक्रमण के प्रसार को रोकने की अपनी सख्त रणनीति कायम रखेगी.
शंघाई फुडान विश्वविद्यालय से संबद्ध एक अस्पताल में संक्रामक रोग के प्रमुख विशेषज्ञ झांग वेनहोंग ने सोमवार को कहा कि मुख्य भूभाग में संक्रमण के मामले शुरुआती स्तर में हैं और इनमें अत्यधिक वृद्धि देखी जा सकती है. शंघाई में सोमवार को 41 नए मामले आए. संक्रमण के ये ज्यादातर मामले ओमीक्रोन स्वरूप के बी.ए.2 स्वरूप के हैं जिसे स्टील्थ ओमीक्रोन भी कहा जाता है.
चीन में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दो साल में सबसे अधिक
बता दें कि चीन में कोविड-19 के दैनिक मामले (daily cases of covid-19 in china) शनिवार को दो साल में सबसे अधिक दर्ज किए गए. अधिकारियों ने बताया कि करीब दो हजार नए मामले आए हैं, जिनमें बीजिंग के 20 संक्रमित शामिल हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन की मुख्य भूमि पर रविवार को कोविड-19 के स्थानीय तौर पर संक्रमण के 1,807 नए मामले आए जबकि 131 मरीज आयातित हैं.
आयोग ने बताया कि स्थानीय संक्रमण के जो नए मामले आए हैं उनमें 1,412 मरीज जिलीन प्रांत के हैं, जहां की राजधानी चांगचुन में चीन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों (covid-19 cases increased in china) के मद्देनजर पिछले शुक्रवार को लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था. इस शहर में करीब 90 लाख आबादी रहती है. प्रशासन ने चांगचुन के अलावा हाल में शांडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया है, जिसकी आबादी करीब पांच लाख है.
आयोग ने बताया कि जिलीन के अलावा शांडोंग में 175, ग्वांडोंग में 62, शांक्सी में 39, हेबेई में 33, जियांग्सू में 23, तियानजिन में 17 और बीजिंग में 20 नए मामले आए हैं. इस बीच, हांगकांग में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है जहां पर अधिकारियों ने कोविड-19 के 27,647 नए मामलों की पुष्टि की है. ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेश हांगकांग में और 87 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अबतक यहां 3,729 लोगों की जान जा चुकी है.