ETV Bharat / crime

आदमी बना 'आग का गोला': खुद लगाई आग या किसी ने फूंक दिया - Neemuch Police

नीमच में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति जिंदा जलता हुआ भागने लगा. वहां मौजूद मजदूरों ने पानी डालकर आग बुझाया, लेकिन 90 प्रतिशत व्यक्ति जल चुका था.

Suicide or Case Suspicious
आदमी बना 'आग का गोला
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:43 AM IST

नीमच। बोहरा कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति जिंदा जलता हुआ भागता आ रहा था. घटना के बाद लोगों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत जल रहे व्यक्ति पर पानी फेंका, जिससे आग बुझ तो गई, लेकिन व्यक्ति झुलस गया. घायल व्यक्ति को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे उदयपुर रेफर किया गया.

आदमी बना 'आग का गोला

90 प्रतिशत जला युवक

व्यक्ति गुरुवार को अचानक ग्वालटोली रोड की तरफ जलता हुआ भागा जा रहा था, जिसे वहां मौजूद मजदूरों ने पानी डालकर बुझाया. युवक आधे से ज्यादा जल गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

पलक झपकते ही 'आग का गोला' बना युवक, मची चीख-पुकार

मामले में कैंट टीआई अजय सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच की तो मौके से कंटेनर में केरोसिन और माचिस पाई गई. यहां के लोगों से पूछताछ की गई और घटना स्थान को देखते हुए प्रथम दृष्टिया से ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. टीआई ने बताया कि 90 फीसदी युवक झुलस गया है.

नीमच। बोहरा कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति जिंदा जलता हुआ भागता आ रहा था. घटना के बाद लोगों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत जल रहे व्यक्ति पर पानी फेंका, जिससे आग बुझ तो गई, लेकिन व्यक्ति झुलस गया. घायल व्यक्ति को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे उदयपुर रेफर किया गया.

आदमी बना 'आग का गोला

90 प्रतिशत जला युवक

व्यक्ति गुरुवार को अचानक ग्वालटोली रोड की तरफ जलता हुआ भागा जा रहा था, जिसे वहां मौजूद मजदूरों ने पानी डालकर बुझाया. युवक आधे से ज्यादा जल गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

पलक झपकते ही 'आग का गोला' बना युवक, मची चीख-पुकार

मामले में कैंट टीआई अजय सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच की तो मौके से कंटेनर में केरोसिन और माचिस पाई गई. यहां के लोगों से पूछताछ की गई और घटना स्थान को देखते हुए प्रथम दृष्टिया से ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. टीआई ने बताया कि 90 फीसदी युवक झुलस गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.