उज्जैन। कोरोना के कारण जब से लॉकडाउन है, तभी से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्ना क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान भोजन के पैकेट तैयार कर वितरण किए जा रहे हैं. अन्ना क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग ढाई हजार भोजन के पैकेट तैयार कर बांटे जा रहे हैं, इसमें मंदिर और समाजसेवियों के सहयोग से चलाया जा रहा है. वहीं अब इस नेक काम के लिए महाकालेश्वर मंदिर के कर्मचारी कल्याण संघ ने निशुल्क अन्ना क्षेत्र में 15 लीटर के 25 तेल के डिब्बे दान किए हैं.
कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने 25 डिब्बे तेल के मंदिर के सहायक प्रशासक चंद्रशेखर जोशी को भेट किए हैं. महाकाल मंदिर में लगातार जब से लॉकडाउन हुआ है, तभी से भोजन बांट कर पैकेट बांटे जा रहे हैं. इसके लिए रक्तनीड, वी केयर और अथर्व संस्थाओं की सहायता ली जा रही है. मंदिर के कर्मचारी मंदिर के आसपास और नरसिंह घाट क्षेत्र में गरीबों को खुद भोजन वितरण कर रहे हैं.
बता दें कि उज्जैन जिले सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले आए हैं, इन्हें मिलाकर अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 264 हो गई है. नए मरीजों में 13 बड़नगर के हैं. संक्रमण के कारण जिले में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 106 लोग ठीक भी हुए हैं.