ETV Bharat / city

तोहफा देने के बहाने घर में घुसी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी पर किया जानलेवा हमला

प्रेम त्रिकोण में प्रेमिका ने नवविवाहिता प्रेमी की पत्नी को चाक़ू मारकर घायल कर दिया, प्रेमिका शादी का गिफ्ट देने के बहाने अपने प्रेमी के घर में घुसी और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया.

अस्पताल में घायल पत्नी
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 5:45 AM IST

उज्जैन। नागदा में प्रेम त्रिकोण मामले में लड़की ने अपने प्रेमी की शादी से नाराज होकर प्रेमी की पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही उसी वक्त घर में मौजूद घायल पत्नी के देवर ने उसे बचा लिया. घायल महिला को गंभीर हालत में नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपी 20 वर्षीय युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


घटना नागदा के किलकि पूरा की है, जहां उस समय हंगामा मच गया जब दो महीने पहले ही शादी करके अपने सुसराल में रह रही रानी की चीख पुकार मच गयी. महिला के हाथों से अभी शादी की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि उस पर पति की प्रेमिका ने जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल किलकि पूरा में ही सोनिया और इरशाद का घर है और बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन दो महीने पहले ही इरशाद की शादी रानी से कर दी गयी थी.

प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर किया जानलेवा हमला


शादी का तोहफा देने के बहाने प्रेमी के घर पहुंची युवती
अपने प्रेमी का शादी से नाराज आरोपी युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और उस से कहा कि तुम्हे शादी का गिफ्ट देना है, जिसके बाद रानी अपने साथ आरोपी युवती को कमरे में ले गयी, इस दौरान दोनो के बीच कुछ कहा सुनी के बाद प्रेमिका ने रानी के गले पर चाकू से वार कर दिया. रानी की चीख सुनकर उसका देवर कमरे में पहुंच गया और रानी की जान बचाई. घायल रानी को तत्काल नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उज्जैन। नागदा में प्रेम त्रिकोण मामले में लड़की ने अपने प्रेमी की शादी से नाराज होकर प्रेमी की पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही उसी वक्त घर में मौजूद घायल पत्नी के देवर ने उसे बचा लिया. घायल महिला को गंभीर हालत में नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपी 20 वर्षीय युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


घटना नागदा के किलकि पूरा की है, जहां उस समय हंगामा मच गया जब दो महीने पहले ही शादी करके अपने सुसराल में रह रही रानी की चीख पुकार मच गयी. महिला के हाथों से अभी शादी की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि उस पर पति की प्रेमिका ने जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल किलकि पूरा में ही सोनिया और इरशाद का घर है और बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन दो महीने पहले ही इरशाद की शादी रानी से कर दी गयी थी.

प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर किया जानलेवा हमला


शादी का तोहफा देने के बहाने प्रेमी के घर पहुंची युवती
अपने प्रेमी का शादी से नाराज आरोपी युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और उस से कहा कि तुम्हे शादी का गिफ्ट देना है, जिसके बाद रानी अपने साथ आरोपी युवती को कमरे में ले गयी, इस दौरान दोनो के बीच कुछ कहा सुनी के बाद प्रेमिका ने रानी के गले पर चाकू से वार कर दिया. रानी की चीख सुनकर उसका देवर कमरे में पहुंच गया और रानी की जान बचाई. घायल रानी को तत्काल नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:Body:

प्रेम त्रिकोण में प्रेमिका ने नवविवाहिता प्रेमी की पत्नी को चाक़ू मारा , गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती 



एंकर---उज्जैन नागदा में कल प्रेम त्रिकोण मामले में सोनिया नाम की लड़की ने अपने प्रेमी की शादी होने के कारण प्रेमी की पत्नी  पर जानलेवा हमला कर दिया वो तो गनीमत रही उसी वक़्त घर में मौजूद घायल रानी का देवर पंहुच गया और उसने इस्थिति को संभाल लिया वरना बड़ी अनहोनी  थी।  घायल रानी को गंभीर हालत में नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वंही आरोपी 20 वर्षीय सोनिया रमानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  







वीओ---उज्जैन नागदा के किलकि पूरा में कल उस समय हंगामा मच गया जब दो महीने पहले ही शादी करके अपने सुसराल में रह रही रानी की चीख पुकार मच गयी। अस्पताल में जिंदगी और मौत के बिच झूल रही रानी के हाथो से अभी शादी की मेहँदी  भी नहीं उतरी थी की उस पर पति की प्रेमिका ने जान लेवा हमला कर दिया  . दरअसल किलकि पूरा में ही सोनिया और इरशाद का घर है  और बताया जा  रहा है की  दोनों के बिच  सम्भन्ध था लेकिन दो महीने पहले ही इरशाद की शादी रानी ने कर दी गयी  थी।  कल सोनिया रानी के घर पंहुची और उस से कहा की तुम्हे शादी का गिफ्ट देना है जिसके बाद रानी अपने साथ सोनिया को अपने  कमरे में ले गयी  और कुछ कहा सुनी के बाद  सोनिया से रानी के गले पर चाकू से वार कर दिया , घटना की आवाज सुनकर रानी का देवर पंहुचा।  और और उसने सोनिया को अलग किया वरना कुछ भी अनहोनी हो  सकती  थी।  घायल रानी तत्काल नागदा के अस्पताल में  गंभीर हालात भर्ती कराया गया है वंही आरोपी सोनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है  





बाइट ---के एल  पटेल ( थाना प्रभारी प्रभारी नागदा  )


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.