ETV Bharat / city

Sagar Serial Killer: 6 दिन में चार वारदातों को दिया अंजाम, कुख्यात होने के लिए किया मर्डर, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से किया गिरफ्तार - मध्य प्रदेश में सीरियल किलिंग

सागर में चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर गिरफ्तार हो गया है. सागर पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाहर सोने वालों को अपना निशाना बनाता था. मोबाइल लोकेशन की ट्रेसिंग से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Sagar Serial Killer, Sagar Serial Killer Arrested In Bhopal

Sagar Serial Killer Arrested In Bhopal
सागर सीरियल किलर भोपाल में गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:01 PM IST

सागर। मध्य प्रदेश के भोपाल और सागर में सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार हो गया है. आरोपी ने सागर में और भोपाल में 6 दिन में 4 चौकीदारों की हत्या करने का जुर्म कबूला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुणे में भी एक गार्ड पर जानलेवा हमले करने की बात कही है. आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया की वजह से उसे मशहूर होने की सनक चढ़ी थी, और इसलिए उसने ये तरीका आजमाया. एक फिल्म के हीरो से प्रभावित होकर वो सिक्योरिटी गार्ड्स को मारने के मिशन पर उतरा था. हालांकि, एसपी ने अपनी बातचीत में इस तरह की बात नहीं कही है. किलर ऐसे सिक्योरिटी गार्ड्स को अपना निशाना बनाता था जो ड्यूटी पर सोते थे. (Sagar Serial Killer Arrested In Bhopal)

सागर सीरियल किलर भोपाल में गिरफ्तार

सीरियल किलर गिरफ्तार: आरोपी का नाम शिव गोंड है, जिसकी उम्र महज 19 साल है. वह 8वीं तक पढ़ा-लिखा है और गोवा में नौकरी कर चुका है. आरोपी अंग्रेजी भी बोल लेता है. आरोपी एक गैंगस्टर बनना चाहता था और इसके लिए वह रुपए जमा कर रहा था. आगे उसकी योजना पुलिस वालों को निशाना बनाने की थी. ऐसा करके वह फेमस होना चाहता था. पुलिस का कहना है कि सीरियल किलर ना साइको है और ना ही मानसिक रूप से कमजोर है. फेमस होने की वजह से ये सब वारदातें उसने कर डाली. (Sagar Sirfira Serial Killer Arrested)

सागर में 3 दिन में 3 चौकीदारों को मारा: सागर में सिविल लाइन थाना के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार की हत्या करने के बाद उसके जेब से पैसे और मोबाइल निकाल कर हत्यारा भोपाल पहुंचा. पुलिस ने बताया कि उसकी यही गलती की वजह से वह पकड़ में आ गया. मोबाइल के जरिए पुलिस ने हत्यारे की लोकेशन हासिल की और राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके में सीरियल किलर को धरदबोचा. फिलहाल आरोपी पुलिस से पूछताछ कर रही है और न्यायालय में पेश करने के बाद अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाएगी. (Serial Killing in Madhya Pradesh)

भोपाल के चौकीदार की हत्या का सीसीटीवी वायरल: सागर में हत्या करने के बाद आरोपी भोपाल पहुंचा. भोपाल में उसने खजूरी सड़क थाना इलाके के मार्बल दुकान में काम करने वाले 23 साल के चौकीदार सोनू वर्मा को निशाना बनाया. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है. भोपाल में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था. सोते हुए चौकीदार की हत्या करने के बाद सीरियल किलर शव के पास देर तक बैठा रहा. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पहले हत्यारे ने एक बड़े हथियार से चौकीदार पर हमला किया और उसके बाद एक छोटे हथियार से भी आरोपी ने चौकीदार पर कई वार किए. (Security Guard Murder in MP)

Sagar Serial Killer सागर का सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी पुलिस को बधाई

मोबाइल लोकेशन की ट्रेसिंग से आरोपी गिरफ्तार: भोपाल की वारदात को अंजाम देने के बाद सीरियल किलर अपने अगले निशाने को तलाश रहा था, लेकिन तब तक पुलिस ने सागर के चौकीदार के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. सागर में हत्या करने के बाद अपने साथ लाने वाला मोबाइल आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सागर पुलिस को हत्यारे की लोकेशन भोपाल के कोहेफिजा इलाके में मिली थी, जहां से पुलिस टीम ने भोपाल पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी ने कबूली चार वारदातें: सागर एसपी तरुण नायक ने बताया कि आरोपी हत्या करने के लिए उन लोगों को टारगेट करता था जो सून-सान जगह पर या अकेले सोते थे. ऐसा नहीं था कि उसका टारगेट सिर्फ चौकीदार ही थे. अगर कोई भी उसे सोता हुआ मिल जाता, तो वह उसको मार देता. पुलिस सूत्रों की माने तो उसने अब तक कुल 6 वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल, 4 वारदातें उसने कबूल कर ली है, लेकिन दो अन्य वारदातों के बारे में पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

सागर। मध्य प्रदेश के भोपाल और सागर में सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार हो गया है. आरोपी ने सागर में और भोपाल में 6 दिन में 4 चौकीदारों की हत्या करने का जुर्म कबूला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुणे में भी एक गार्ड पर जानलेवा हमले करने की बात कही है. आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया की वजह से उसे मशहूर होने की सनक चढ़ी थी, और इसलिए उसने ये तरीका आजमाया. एक फिल्म के हीरो से प्रभावित होकर वो सिक्योरिटी गार्ड्स को मारने के मिशन पर उतरा था. हालांकि, एसपी ने अपनी बातचीत में इस तरह की बात नहीं कही है. किलर ऐसे सिक्योरिटी गार्ड्स को अपना निशाना बनाता था जो ड्यूटी पर सोते थे. (Sagar Serial Killer Arrested In Bhopal)

सागर सीरियल किलर भोपाल में गिरफ्तार

सीरियल किलर गिरफ्तार: आरोपी का नाम शिव गोंड है, जिसकी उम्र महज 19 साल है. वह 8वीं तक पढ़ा-लिखा है और गोवा में नौकरी कर चुका है. आरोपी अंग्रेजी भी बोल लेता है. आरोपी एक गैंगस्टर बनना चाहता था और इसके लिए वह रुपए जमा कर रहा था. आगे उसकी योजना पुलिस वालों को निशाना बनाने की थी. ऐसा करके वह फेमस होना चाहता था. पुलिस का कहना है कि सीरियल किलर ना साइको है और ना ही मानसिक रूप से कमजोर है. फेमस होने की वजह से ये सब वारदातें उसने कर डाली. (Sagar Sirfira Serial Killer Arrested)

सागर में 3 दिन में 3 चौकीदारों को मारा: सागर में सिविल लाइन थाना के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार की हत्या करने के बाद उसके जेब से पैसे और मोबाइल निकाल कर हत्यारा भोपाल पहुंचा. पुलिस ने बताया कि उसकी यही गलती की वजह से वह पकड़ में आ गया. मोबाइल के जरिए पुलिस ने हत्यारे की लोकेशन हासिल की और राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके में सीरियल किलर को धरदबोचा. फिलहाल आरोपी पुलिस से पूछताछ कर रही है और न्यायालय में पेश करने के बाद अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाएगी. (Serial Killing in Madhya Pradesh)

भोपाल के चौकीदार की हत्या का सीसीटीवी वायरल: सागर में हत्या करने के बाद आरोपी भोपाल पहुंचा. भोपाल में उसने खजूरी सड़क थाना इलाके के मार्बल दुकान में काम करने वाले 23 साल के चौकीदार सोनू वर्मा को निशाना बनाया. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है. भोपाल में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था. सोते हुए चौकीदार की हत्या करने के बाद सीरियल किलर शव के पास देर तक बैठा रहा. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पहले हत्यारे ने एक बड़े हथियार से चौकीदार पर हमला किया और उसके बाद एक छोटे हथियार से भी आरोपी ने चौकीदार पर कई वार किए. (Security Guard Murder in MP)

Sagar Serial Killer सागर का सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी पुलिस को बधाई

मोबाइल लोकेशन की ट्रेसिंग से आरोपी गिरफ्तार: भोपाल की वारदात को अंजाम देने के बाद सीरियल किलर अपने अगले निशाने को तलाश रहा था, लेकिन तब तक पुलिस ने सागर के चौकीदार के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. सागर में हत्या करने के बाद अपने साथ लाने वाला मोबाइल आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सागर पुलिस को हत्यारे की लोकेशन भोपाल के कोहेफिजा इलाके में मिली थी, जहां से पुलिस टीम ने भोपाल पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी ने कबूली चार वारदातें: सागर एसपी तरुण नायक ने बताया कि आरोपी हत्या करने के लिए उन लोगों को टारगेट करता था जो सून-सान जगह पर या अकेले सोते थे. ऐसा नहीं था कि उसका टारगेट सिर्फ चौकीदार ही थे. अगर कोई भी उसे सोता हुआ मिल जाता, तो वह उसको मार देता. पुलिस सूत्रों की माने तो उसने अब तक कुल 6 वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल, 4 वारदातें उसने कबूल कर ली है, लेकिन दो अन्य वारदातों के बारे में पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.