सागर। मध्यप्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. यह दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा. एमबीबीएस यानी मेडिकल की पढ़ाई अब मातृभाषा हिंदी में भी प्रारंभ हो रही है. ये विचार केंद्र सरकार के जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सागर प्रवास के दौरान व्यक्त किए. (sagar digital banking unit launched) (sagar prahlad patel)
आगे प्रत्येक राज्य की मातृभाषा में होगी पढ़ाईः केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति के लोकार्पण के अवसर पर कहा गया था कि प्रत्येक राज्य की मातृभाषा में पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी. जिसके परिप्रेक्ष्य में रविवार को मध्यप्रदेश में ये कार्य पूरे देश में प्राथमिकता के साथ प्रारंभ हुआ है. देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी में आकर इसका शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देता हूं. इससे उन छात्र-छात्राओं को लाभ होगा, जिनको अंग्रेजी समझने में परेशानी होती थी. (sagar day will written in golden letters prahlad) (sagar prahlad patel)
डिजिटल बैकिंग यूनिट का लोकार्पण कियाः केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से हो रहे डिजिटल बैंकिंग यूनिट का लोकार्पण करने सागर पहुंचे थे. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सागर सहित मध्य प्रदेश में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में 25 शहरों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट शाखाओं का चयन किया गया है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से बैंकिंग क्षेत्र में हुई पारदर्शिता एवं शीघ्रता से व्यक्तियों को सुविधाएं मिल सकेंगी. (sagar prahlad patel) (sagar digital banking unit launched)