रीवा। राजनिवास रेप कांड के मामले के आरोपी महंत सीताराम दास को संरक्षण देने वाले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स के एक बड़े हिस्से को प्रशासन के द्वारा जमींदोज किया गया. इस दौरान मौके पर प्रशासन के तमाम आला अधिकारी और शहर के सभी थानों का पुलिस बल मौजूद रहा. दरअसल, संजय त्रिपाठी का शॉपिंग कंपलेक्स अवैध अतिक्रमण में शामिल है जिसकी वजह से प्रशासन के द्वारा आज इसमें बुलडोजर चलाया गया है.
दुष्कर्म कांड पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई: बहुचर्चित राज निवास दुष्कर्म कांड में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. बीते दिन मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास के साथ आरोपी को संरक्षण देने वाले संजय त्रिपाठी अंशुल मिश्रा और तौसीफ खान को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद रीवा के सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद आज प्रशासन ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी के रेलवे स्टेशन तिराहा स्थित निर्माणाधीन शॉपिंग कॉन्प्लेक्स पर बुलडोजर चला दिया.(rewa administration demolished shopping complex)
संजय त्रिपाठी के बेटे के नाम है शापिंग कॉम्प्लेक्स: मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि यह कॉन्प्लेक्स आरोपी संजय त्रिपाठी के पुत्र आकाश त्रिपाठी के नाम है, जिसका कुछ हिस्सा अवैध है. जानकारी के अनुसार लगभग 15 फीट हिस्से को दो बुलडोजर के माध्यम से जमींदोज करने की कार्रवाई की गई, वहीं संवेदनशील मामले को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती भी की थी जिससे किसी तरह की विवाद की स्थिति निर्मित ना हो सके.
पुराने अपराधी है संजय त्रिपाठी: संजय त्रिपाठी रीवा के पुराने अपराधी हैं, वर्ष 1998 से 2003 तक उनके खिलाफ रीवा शहर के अलग-अलग थानों में तकरीबन 29 प्रकरण दर्ज हैं. इसमें हत्या व हत्या के आरोप जैसे कई गंभीर मामले शामिल हैं. इसके अलावा जिले के बाहर भी संजय त्रिपाठी के द्वारा अपराध किए गए हैं.
माफियाओं की खैर नहीं: अवैध निर्माणों पर चला 'मामा' का बुलडोजर, छुड़ाई करोड़ों की जमीन
दूसरे सह आरोपी के घर पर एक्शन की तैयारी: जानकारी के मुताबिक घटना में सह आरोपी बनाए गए अंशुल मिश्रा के नेहरू नगर स्थित आवास पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार फिलहाल उसके घर की भी जांच की गई है जिसमें कुछ हिस्से को अवैध ठहराया जा सकता है.
सीएम शिवराज के निर्देश पर चला बुलडोजर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश के बाद से ही जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई पर स्थानीय लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ लोग जहां कार्रवाई के पक्ष में बोलते दिख रहे हैं वहीं कुछ लोग इस तरह की कार्रवाई को नियम विरुद्ध करार दे रहे हैं. (bulldozer walked on shopping mall of rewa)