ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 6 बजे तक की बड़ी खबरें - 3PM madhya pradesh top ten news

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश न्यूज
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 5:40 PM IST

CM Shivraj UP Visit शिवराज आज पहुंचेंगे काशी, मां विंध्यवासिनी, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह CM Shivraj आज उत्तरप्रदेश UP के दौरे पर हैं. वह शनिवार दोपहर ढाई बजे वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम शिवराज भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं. वह मिर्जापुर जाकर मां विंध्यवासिनी की पूजा उपासना भी करेंगे. सीएम रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे. इधर, मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पन्ना जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की.

Pritam Lodhi VS Brahmins बागेश्वर धाम महाराज के समर्थन में उतरे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, प्रीतम लोधी और साधना भारती को सुनाई खरी खोटी

बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान के बाद अब बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के बचाव में उनके गुरू जगद्गुरु रामभद्राचार्य सामने आए हैं. अपने शिष्य का बचाव करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रीतम लोधी और साधना भारती को खरी खोटी सुनाई. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Chhindwara Gotmar Mela परंपरा के नाम पर पत्थर बरसाने का खेल हुआ शुरू, प्रशासन आज तक नहीं रोक पाया खूनी खेल

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में परंपरा के नाम पर पत्थर बरसाने वाला गोटमार मेला आज शनिवार से शुरू हो गया है. इस मेले में लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाने का काम करते हैं. हर वर्ष पोला पर्व के एक दिन बाद जिले के पांढुर्ना और सावरगांव के बीच जाम नदी के किनारे यह मेला लगता है. इस मेले में लोग एक-दूसरे को पत्थर मारते हैं और खून बहाते हैं. प्रशासन ने इस खून खराबे को रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन लगभग 145 वर्ष पहले की यह परंपरा आज भी नहीं बदली. अगर मेले की बात की जाए तो सैकड़ों लोग अपंग हो चुके हैं. 13 लोगों की पत्थर लगने से मौत हो चुकी है, फिर भी बराबर हिंसा से भरा मेला नहीं रुका.

Aindal Singh Kansana, पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना और बेटे पर थाना प्रभारी को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप

मुरैना जिले के सुमावली थाना प्रभारी SI मनोज यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया. इसमें उन्होंने पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना और उनके बेटे बंकु कंषाना पर आरोप लगाया है कि वो गलत कामों के लिए उन पर दवाब बनाते हैं. वीडियो में बताया की उनका कहना नहीं मानने पर नौकरी से निकलवाने और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Villagers Crossing River नर्मदापुरम में ग्रामीण पेट की आग बुझाने के लिए करते हैं मौत का दरिया पार, देखें VIDEO

नर्मदापुरम। यह तस्वीर है मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के ग्राम घुघवासा की. 20 किलो राशन के लिए करीब 60-70 परिवारों को जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर दुकान पर जाना पड़ता है. अगर नदी को पार नहीं किया जाए तो 20 किलो राशन के लिए उन्हें 32 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ग्राम बीसारोड़ा का सफर पड़ता है. ग्रामीण शॉर्टकट के चलते नहीं का इस्तेमाल करते हैं, जो जोखिम भरा होता है. हैरत वाली बात यह है कि सरपंच नवल पटेल, जनपद सदस्य मनोज चौधरी ग्रामीणों को नदी पार कराते हैं. जबकि उन्हें रोकना चाहिए. सरपंच ने कहा कि पंचायत बीसारोड़ा और घुघवासा में एक करोड़ से अधिक की लागत से सड़क बनाई जा रही है. नदी पर पुल बनाने को लेकर हम प्रयास कर रहे हैं.

Bhopal ka Tajmahal भोपाल का ताजमहल, जिसका कांच भी नहीं तोड़ पाए थे अंग्रेज, आज वक्त की मार का शिकार खूबसूरत इमारत

यह तो सभी जानते हैं कि ताजमहल आगरा में स्थित है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक ताजमहल है. इसे भोपाल की महिला नवाब शाहजहां बेगम ने बनवाया था. यह देखने में आगरा के ताजमहल की तरह ही खूबसूरत है. बस अंतर है कि इसे संगमरमर नहीं बल्की रेड स्टोन, गारे और चूने के मिश्रण के साथ ही अन्य खालिस देसी मटीरियल से तामीर किया गया था. मगर आज यही ताजमहल अपने रोचक इतिहास के साथ इतिहास के पन्नों में दफन होने की तैयारी करता नजर आ रहा है. एक महिला के बनाए मगर की सुंदरता और नायाब तोहफे के बारे में जाने और इसका मौजूदा हाल भी देखें.

Gold Medalist Sita गोल्ड मेडलिस्ट सीता अस्पताल में भर्ती सीता का दर्द, नहीं मिल रहा सही इलाज, परिजन मेडल वापस करने को मजबूर

2011 में मंद बुद्धि सीता साहू ने एन्थेंस में आयोजित पैरा ओलंपिक में दो कास्य पदक हासिल कर न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया था लेकिन अब वहीं सीता साहु बेहतर इलाज के लिए मोहताज है सिर दर्द का इलाज कराने तीन दिनों से सीता साहु रीवा के संजय गांधी अस्पताल के मानसिक रोग वार्ड मे भर्ती है लेकिन न तो उसे बेहतर इलाज मिल पाया और न ही सिर का दर्द गया, सीता साहु के परिजन व्यवस्था से दुखी होकर अब सरकार को मेडल तक वापस करने की बात कह रहे है.

Shanishchari Amavasya 2022 महाकाल की नगरी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, शनि महाराज का राजा रूप हुआ श्रृंगार

शनिचरी अमावस्या के मौके पर महाकाल की नगरी उज्जैन में आस्था का जनसैलाब उमड़ा. इस दौरान शनि महाराज का राजा रूप श्रृंगार हुआ.

Narmadapuram Bulls Fight सड़क पर सांडों का दंगल, कार पर दिखाई ताकत, Video हुआ वायरल

नर्मदापुरम में तीन सांड़ों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पहले सांडों ने सड़क पर जमकर दंगल किया. इस दौरान सांडों ने लड़ते-लड़ते कई कार और मोटरसाइकल की तोड़फोड़ की. फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

CM Shivraj चार माह बाद PM मोदी से फिर मुलाकात करेंगे, 29 अगस्त को दिल्ली में मीटिंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi से 4 महीने बाद फिर मुलाकात करेंगे. 29 अगस्त को सीएम शिवराज पीएम मोदी से प्रदेश में बाढ़ व अतिवृष्टि से उपजी स्थिति की विस्तृत जानकारी देंगे. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह विकास योजनाओं की चर्चा भी पीएम मोदी से करेंगे. धार के कारम बांध रिसाव सहित पीएम आवास, नल जल योजना, मध्यप्रदेश में होने वाले बड़े आयोजनों की जानकारी भी सीएम देंगे.

CM Shivraj UP Visit शिवराज आज पहुंचेंगे काशी, मां विंध्यवासिनी, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह CM Shivraj आज उत्तरप्रदेश UP के दौरे पर हैं. वह शनिवार दोपहर ढाई बजे वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम शिवराज भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं. वह मिर्जापुर जाकर मां विंध्यवासिनी की पूजा उपासना भी करेंगे. सीएम रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे. इधर, मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पन्ना जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की.

Pritam Lodhi VS Brahmins बागेश्वर धाम महाराज के समर्थन में उतरे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, प्रीतम लोधी और साधना भारती को सुनाई खरी खोटी

बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान के बाद अब बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के बचाव में उनके गुरू जगद्गुरु रामभद्राचार्य सामने आए हैं. अपने शिष्य का बचाव करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रीतम लोधी और साधना भारती को खरी खोटी सुनाई. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Chhindwara Gotmar Mela परंपरा के नाम पर पत्थर बरसाने का खेल हुआ शुरू, प्रशासन आज तक नहीं रोक पाया खूनी खेल

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में परंपरा के नाम पर पत्थर बरसाने वाला गोटमार मेला आज शनिवार से शुरू हो गया है. इस मेले में लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाने का काम करते हैं. हर वर्ष पोला पर्व के एक दिन बाद जिले के पांढुर्ना और सावरगांव के बीच जाम नदी के किनारे यह मेला लगता है. इस मेले में लोग एक-दूसरे को पत्थर मारते हैं और खून बहाते हैं. प्रशासन ने इस खून खराबे को रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन लगभग 145 वर्ष पहले की यह परंपरा आज भी नहीं बदली. अगर मेले की बात की जाए तो सैकड़ों लोग अपंग हो चुके हैं. 13 लोगों की पत्थर लगने से मौत हो चुकी है, फिर भी बराबर हिंसा से भरा मेला नहीं रुका.

Aindal Singh Kansana, पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना और बेटे पर थाना प्रभारी को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप

मुरैना जिले के सुमावली थाना प्रभारी SI मनोज यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया. इसमें उन्होंने पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना और उनके बेटे बंकु कंषाना पर आरोप लगाया है कि वो गलत कामों के लिए उन पर दवाब बनाते हैं. वीडियो में बताया की उनका कहना नहीं मानने पर नौकरी से निकलवाने और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Villagers Crossing River नर्मदापुरम में ग्रामीण पेट की आग बुझाने के लिए करते हैं मौत का दरिया पार, देखें VIDEO

नर्मदापुरम। यह तस्वीर है मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के ग्राम घुघवासा की. 20 किलो राशन के लिए करीब 60-70 परिवारों को जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर दुकान पर जाना पड़ता है. अगर नदी को पार नहीं किया जाए तो 20 किलो राशन के लिए उन्हें 32 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ग्राम बीसारोड़ा का सफर पड़ता है. ग्रामीण शॉर्टकट के चलते नहीं का इस्तेमाल करते हैं, जो जोखिम भरा होता है. हैरत वाली बात यह है कि सरपंच नवल पटेल, जनपद सदस्य मनोज चौधरी ग्रामीणों को नदी पार कराते हैं. जबकि उन्हें रोकना चाहिए. सरपंच ने कहा कि पंचायत बीसारोड़ा और घुघवासा में एक करोड़ से अधिक की लागत से सड़क बनाई जा रही है. नदी पर पुल बनाने को लेकर हम प्रयास कर रहे हैं.

Bhopal ka Tajmahal भोपाल का ताजमहल, जिसका कांच भी नहीं तोड़ पाए थे अंग्रेज, आज वक्त की मार का शिकार खूबसूरत इमारत

यह तो सभी जानते हैं कि ताजमहल आगरा में स्थित है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक ताजमहल है. इसे भोपाल की महिला नवाब शाहजहां बेगम ने बनवाया था. यह देखने में आगरा के ताजमहल की तरह ही खूबसूरत है. बस अंतर है कि इसे संगमरमर नहीं बल्की रेड स्टोन, गारे और चूने के मिश्रण के साथ ही अन्य खालिस देसी मटीरियल से तामीर किया गया था. मगर आज यही ताजमहल अपने रोचक इतिहास के साथ इतिहास के पन्नों में दफन होने की तैयारी करता नजर आ रहा है. एक महिला के बनाए मगर की सुंदरता और नायाब तोहफे के बारे में जाने और इसका मौजूदा हाल भी देखें.

Gold Medalist Sita गोल्ड मेडलिस्ट सीता अस्पताल में भर्ती सीता का दर्द, नहीं मिल रहा सही इलाज, परिजन मेडल वापस करने को मजबूर

2011 में मंद बुद्धि सीता साहू ने एन्थेंस में आयोजित पैरा ओलंपिक में दो कास्य पदक हासिल कर न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया था लेकिन अब वहीं सीता साहु बेहतर इलाज के लिए मोहताज है सिर दर्द का इलाज कराने तीन दिनों से सीता साहु रीवा के संजय गांधी अस्पताल के मानसिक रोग वार्ड मे भर्ती है लेकिन न तो उसे बेहतर इलाज मिल पाया और न ही सिर का दर्द गया, सीता साहु के परिजन व्यवस्था से दुखी होकर अब सरकार को मेडल तक वापस करने की बात कह रहे है.

Shanishchari Amavasya 2022 महाकाल की नगरी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, शनि महाराज का राजा रूप हुआ श्रृंगार

शनिचरी अमावस्या के मौके पर महाकाल की नगरी उज्जैन में आस्था का जनसैलाब उमड़ा. इस दौरान शनि महाराज का राजा रूप श्रृंगार हुआ.

Narmadapuram Bulls Fight सड़क पर सांडों का दंगल, कार पर दिखाई ताकत, Video हुआ वायरल

नर्मदापुरम में तीन सांड़ों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पहले सांडों ने सड़क पर जमकर दंगल किया. इस दौरान सांडों ने लड़ते-लड़ते कई कार और मोटरसाइकल की तोड़फोड़ की. फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

CM Shivraj चार माह बाद PM मोदी से फिर मुलाकात करेंगे, 29 अगस्त को दिल्ली में मीटिंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi से 4 महीने बाद फिर मुलाकात करेंगे. 29 अगस्त को सीएम शिवराज पीएम मोदी से प्रदेश में बाढ़ व अतिवृष्टि से उपजी स्थिति की विस्तृत जानकारी देंगे. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह विकास योजनाओं की चर्चा भी पीएम मोदी से करेंगे. धार के कारम बांध रिसाव सहित पीएम आवास, नल जल योजना, मध्यप्रदेश में होने वाले बड़े आयोजनों की जानकारी भी सीएम देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.