ETV Bharat / city

घर-जमीन हथियाकर मां-बाप को किया बेघर, बेटे-बहु पर FIR दर्ज - jabalpur news

जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक बेटे और बहु ने मां-बाप के घर और जमीन पर कब्जा कर उन्हें घर से निकाल दिया. जिसके तीन साल बाद बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर बेटे और बहु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Son expels elderly couple from home
बुजुर्ग दंपत्ति को बेटे ने घर से निकाला
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:57 PM IST

जबलपुर। शहर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में बेटे और बहू ने अपने बूढ़े मां-बाप को घर से बाहर कर दिया, साथ ही जमीन और घर पर कब्जा भी कर लिया. तीन साल से बुजुर्ग दंपत्ति अपनी विधवा बहू और पोते को लेकर एक किराए के मकान में रह रहे हैं. कई बार प्रशासन और पुलिस की चौखट पर माथा रगड़ने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला, लेकिन अब शहपुरा थाने के प्रभारी ने बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर बेटे-बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही उन्हें उनकी जमीन और मकान वापस दिलाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बुजुर्ग दंपत्ति को बेटे ने घर से निकाला
आज के इस मंहगाई के दौर में किसी बच्चे को पालना तपस्या से कम नहीं है. जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो माता-पिता उस बच्चे की जिम्मेदारी संभालने के साथ उसकी शिक्षा-दीक्षा, रहन-सहन और तमाम जरूरतों को पूरा करते हैं. यहां तक कि मां-बाप अपने सुख और सुविधाओं का भी त्याग कर देते हैं. इसके बदले में माता-पिता अपने बच्चों से सिर्फ एक उम्मीद रखते हैं कि जब वे बूढ़े हो जाएं तो बच्चे उनका भी उसी तरह ख्याल रखें जैसा उन्होंने रखा था.

जबलपुर के शहपुरा इलाके में एक कलयुगी पुत्र की ऐसी करतूत सामने आई है जो हर मां-बाप के दिल को ठेस पहुंचाएगी, 80 साल के रणजीत सिंह और उनकी पत्नी के तीन बेटे हैं, बड़े बेटे कामेश्वर की मौत हो चुकी है, मझला बेटा रामेश्वर 20 सालों से जबलपुर शहर में रह रहा है जो कभी अपने माता-पिता से मिलने भी नहीं जाता. तीसरा बेटा अपनी पत्नी सोनिका के साथ गांव में ही रहता है, लेकिन वो भी मां-बाप से मतलब नहीं रखता. बल्कि तीन साल पहले उसने अपने बुजुर्ग माता-पिता की जमीन-मकान पर कब्जा कर लिया था और उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था.

तीन साल से रणजीत सिंह अपनी पत्नी, विधवा बहू और पोते को लेकर सहजपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे हैं, छोटा बेटा-बहू कभी न उनसे मिलते हैं और न ही उन्हें खाना-खर्चा देते हैं. वे अपनी जमीन और घर पर वापस जाना चाहते हैं, इसके लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे, लेकिन कहीं भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. थक हारकर वे आखिरी उम्मीद लेकर शहपुरा थाने में पदस्थ टीआई संदीप अयाची के पास पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने एसपी एवं एएसपी को पूरे मामले से अवगत कराया. अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद उन्होंने आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और बुजुर्ग की संपत्ति उन्हें वापस दिलाई जाएगी.

जबलपुर। शहर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में बेटे और बहू ने अपने बूढ़े मां-बाप को घर से बाहर कर दिया, साथ ही जमीन और घर पर कब्जा भी कर लिया. तीन साल से बुजुर्ग दंपत्ति अपनी विधवा बहू और पोते को लेकर एक किराए के मकान में रह रहे हैं. कई बार प्रशासन और पुलिस की चौखट पर माथा रगड़ने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला, लेकिन अब शहपुरा थाने के प्रभारी ने बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर बेटे-बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही उन्हें उनकी जमीन और मकान वापस दिलाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बुजुर्ग दंपत्ति को बेटे ने घर से निकाला
आज के इस मंहगाई के दौर में किसी बच्चे को पालना तपस्या से कम नहीं है. जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो माता-पिता उस बच्चे की जिम्मेदारी संभालने के साथ उसकी शिक्षा-दीक्षा, रहन-सहन और तमाम जरूरतों को पूरा करते हैं. यहां तक कि मां-बाप अपने सुख और सुविधाओं का भी त्याग कर देते हैं. इसके बदले में माता-पिता अपने बच्चों से सिर्फ एक उम्मीद रखते हैं कि जब वे बूढ़े हो जाएं तो बच्चे उनका भी उसी तरह ख्याल रखें जैसा उन्होंने रखा था.

जबलपुर के शहपुरा इलाके में एक कलयुगी पुत्र की ऐसी करतूत सामने आई है जो हर मां-बाप के दिल को ठेस पहुंचाएगी, 80 साल के रणजीत सिंह और उनकी पत्नी के तीन बेटे हैं, बड़े बेटे कामेश्वर की मौत हो चुकी है, मझला बेटा रामेश्वर 20 सालों से जबलपुर शहर में रह रहा है जो कभी अपने माता-पिता से मिलने भी नहीं जाता. तीसरा बेटा अपनी पत्नी सोनिका के साथ गांव में ही रहता है, लेकिन वो भी मां-बाप से मतलब नहीं रखता. बल्कि तीन साल पहले उसने अपने बुजुर्ग माता-पिता की जमीन-मकान पर कब्जा कर लिया था और उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था.

तीन साल से रणजीत सिंह अपनी पत्नी, विधवा बहू और पोते को लेकर सहजपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे हैं, छोटा बेटा-बहू कभी न उनसे मिलते हैं और न ही उन्हें खाना-खर्चा देते हैं. वे अपनी जमीन और घर पर वापस जाना चाहते हैं, इसके लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे, लेकिन कहीं भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. थक हारकर वे आखिरी उम्मीद लेकर शहपुरा थाने में पदस्थ टीआई संदीप अयाची के पास पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने एसपी एवं एएसपी को पूरे मामले से अवगत कराया. अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद उन्होंने आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और बुजुर्ग की संपत्ति उन्हें वापस दिलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.