ETV Bharat / city

MP High Court News: नगर पालिका अध्यक्ष का प्रत्यक्ष चुनाव की मांग संबंधी याचिका खारिज - मध्यप्रदेश नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच

मध्यप्रदेश के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच को जबलपुर हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने महापौर की तरह नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव भी प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. नागरिक उपभोक्ता मंच का कहना था कि 'प्रदेश में महापौर की तरह नगर पालिका अध्यक्षों को भी सीधे जनता चुने.(MP Urban Body Election) (Jabalpur High Court Decision)

Petition for direct election of municipality president dismissed
नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव की याचिका खारिज
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:56 AM IST

जबलपुर। महापौर की तरह ही नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव (Municipal president Election) भी प्रत्यक्ष प्रणाली से करवाये जाने की मांग करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur high court) में याचिका दायर की गयी थी. हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ को सुनवाई के दौरान बताया कि 'पूर्व में इस संबंध में दायर याचिका खारिज हो चुकी है. युगलपीठ ने पूर्व में पारित आदेश को यथावत रहते हुए याचिका को खारिज कर दिया'.

नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करने की मांग: नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच (Madhya Pradesh Citizen Consumer Guidance Forum) के डॉ.पीजी नाजपांडे व एक अन्य की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि 'राज्य सरकार ने नगर पालिका नियम की धारा 9 में संशोधन कर नगर निगम के महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली तथा नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. याचिका में राहत चाही गयी थी कि महापौर की तरह नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव भी प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएं'.

MP Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश में बीजेपी के 109 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित, वीडी शर्मा बोले, भाजपा पर जनता का विश्वास निरंतर बढ़ा है

राज्य सरकार पर भेदभाव के आरोप: याचिका में कहा गया है कि 'दोनों की कार्यप्रणाली में कोई अंतर नहीं है. राज्य सरकार ने इस निर्णय में भेदभाव किया है'. प्रदेश में 16 नगर निगम में महापौर जनता द्वारा चुने जाएगें. 99 नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव पार्षद करेगें. याचिका में विधि एवं विधायी कार्य विभाग व नगरीय प्रशासन विभाग को अनावेदक बनाया गया था. याचिका की सुनवाई के बाद यह जानकारी पेश की थी, जिसके बाद युगलपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया.(MP Urban Body Election) (Jabalpur High Court Decision) (Petition for direct election of municipality president dismissed)

जबलपुर। महापौर की तरह ही नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव (Municipal president Election) भी प्रत्यक्ष प्रणाली से करवाये जाने की मांग करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur high court) में याचिका दायर की गयी थी. हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ को सुनवाई के दौरान बताया कि 'पूर्व में इस संबंध में दायर याचिका खारिज हो चुकी है. युगलपीठ ने पूर्व में पारित आदेश को यथावत रहते हुए याचिका को खारिज कर दिया'.

नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करने की मांग: नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच (Madhya Pradesh Citizen Consumer Guidance Forum) के डॉ.पीजी नाजपांडे व एक अन्य की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि 'राज्य सरकार ने नगर पालिका नियम की धारा 9 में संशोधन कर नगर निगम के महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली तथा नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. याचिका में राहत चाही गयी थी कि महापौर की तरह नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव भी प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएं'.

MP Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश में बीजेपी के 109 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित, वीडी शर्मा बोले, भाजपा पर जनता का विश्वास निरंतर बढ़ा है

राज्य सरकार पर भेदभाव के आरोप: याचिका में कहा गया है कि 'दोनों की कार्यप्रणाली में कोई अंतर नहीं है. राज्य सरकार ने इस निर्णय में भेदभाव किया है'. प्रदेश में 16 नगर निगम में महापौर जनता द्वारा चुने जाएगें. 99 नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव पार्षद करेगें. याचिका में विधि एवं विधायी कार्य विभाग व नगरीय प्रशासन विभाग को अनावेदक बनाया गया था. याचिका की सुनवाई के बाद यह जानकारी पेश की थी, जिसके बाद युगलपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया.(MP Urban Body Election) (Jabalpur High Court Decision) (Petition for direct election of municipality president dismissed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.