जबलपुर। मध्य प्रदेश का ऊर्जा तंत्र जल्द ही और मजबूत होने जा रहा है. दरअसल लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी ऊर्जा विभाग ने कर ली है. विद्युत कंपनियों की समीक्षा के लिए जबलपुर पहुंचे ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया है, आने वाले 3 से 6 महीनों के भीतर मध्य प्रदेश में 1 हजार इंजीनियरों की भर्ती कर ली जाएगी. अब तक रिटायरमेंट के अनुपात में विभाग द्वारा नई भर्तियों को सैंक्शन दिया जा रहा था, लेकिन अब जल्द ही मैनपावर की कमी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा. (MP Good news for unemployed)
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत: प्रमुख सचिव ऊर्जा, संजय दुबे के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर एमटेक किए हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी. जबकि जेई समेत अकाउंटेंट पदों की भर्ती के लिए सेंट्रल एजेंसी की मदद ली जाएगी. गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मैन पावर की कमी के चलते लाइन लॉस समेत अन्य समस्याओं का सामना बिजली उपभोक्ताओं को करना पड़ता है. तय समय पर समस्या का समाधान ना होने पर अमूमन बिजली महकमे में शिकायतों का अंबार बढ़ता है. इससे बचने के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है. प्रमुख सचिव ऊर्जा, संजय दुबे ने कहा कि 'अब विभाग 1 हजार इंजीनियर की भर्ती कर लेगा, तो संभवत ना केवल ऊर्जा विभाग का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी समय पर सेवा उपलब्ध हो सकेगी.' (Engineers Recruited in Energy Department MP)