ETV Bharat / city

आबादी के सर्वे का नया तरीका, ड्रोन की मदद ले रहा प्रशासन - जबलपुर न्यूज हिन्दी

लोगों को उनकी जमीन-मकान का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन आबादी का सर्वे करवा रहा है. जबलपुर (Jabalpur) में सर्वे ऑफ इंडिया (Survey of India) इस बार सर्वे के लिए ड्रोन (Drone) की मदद ले रहा है.

ड्रोन की मदद ले रहा प्रशासन
ड्रोन की मदद ले रहा प्रशासन
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 8:47 PM IST

जबलपुर(Jabalpur)। लोगों को उनकी जमीन-मकान का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन आबादी का सर्वे करवा रहा है. सर्वे ऑफ इंडिया (Survey of India) के साथ मिलकर भू अभिलेख विभाग यह काम कर रहा है. लेकिन जिस गति से आबादी सर्वे का काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सर्वे ऑफ इंडिया इस बार ड्रोन (Drone) से आबादी का सर्वे कर रही है.

1317 गांव में होना है सर्वे

सर्वे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर भू अभिलेख विभाग को जिले के करीब 1317 गांव में सर्वे करना है, लेकिन ड्रोन की एक टीम होने के कारण यह काम गति नहीं पकड़ रहा है. ओसतन प्रति दिन 5 गांव का सर्वे होना चाहिए पर यह हो नहीं पा रहा है. इतना ही नहीं जब सर्वे हो रहा तो उस समय टीम के साथ पटवारी को उपस्थित होना अनिवार्य होता है, लेकिन वह भी नहीं हो पा रहा. लिहाजा सर्वे का काम रफ्तार नहीं पकड़ रहा है.

ड्रोन से हो रहा है सर्वे

सर्वे ऑफ इंडिया और भू अभिलेख विभाग ने इस मर्तबा आबादी का सर्वे ड्रोन से करने की तैयारी की है. जिसका काम सिहोरा तहसील से प्रारंभ कर दिया गया है. अभी तक एक ही टीम सर्वे का काम ड्रोन से कर रही है. सिहोरा तहसील के 151 गांव को पात्र पाया गया है. जिसमें अभी तक करीब 103 गांव में टीम ने पहुंचकर काम किया है.

राजस्व अमले कि गैर मौजूदगी परेशानी का सबब

कभी राजस्व अमला का नहीं होना तो कभी दूसरी टीम की गैर-मौजूदगी, इसके साथ ही पटवारियों की करीब 1 माह तक चली काम बंद हड़ताल के चलते भी आबादी सर्वे का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे का काम हो जाने के बाद संबंधित व्यक्तियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल सकेगा. इसमें वही लोग पात्र हैं जो उस जमीन पर 25 सितंबर 2018 तक बसे हों.

उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित, खंडवा से दिग्विजय सिंह के करीबी राजनारायण सिंह पूर्णी को मिला टिकिट

जिले में सभी 10 तहसीलों की स्थिति

तहसीलगांव
जबलपुर159
पनागर170
कुंडम189
पाटन 216
शहपुरा219
सिहोरा151
मझौली204
रांझी01
गोरखपुर08

जबलपुर(Jabalpur)। लोगों को उनकी जमीन-मकान का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन आबादी का सर्वे करवा रहा है. सर्वे ऑफ इंडिया (Survey of India) के साथ मिलकर भू अभिलेख विभाग यह काम कर रहा है. लेकिन जिस गति से आबादी सर्वे का काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सर्वे ऑफ इंडिया इस बार ड्रोन (Drone) से आबादी का सर्वे कर रही है.

1317 गांव में होना है सर्वे

सर्वे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर भू अभिलेख विभाग को जिले के करीब 1317 गांव में सर्वे करना है, लेकिन ड्रोन की एक टीम होने के कारण यह काम गति नहीं पकड़ रहा है. ओसतन प्रति दिन 5 गांव का सर्वे होना चाहिए पर यह हो नहीं पा रहा है. इतना ही नहीं जब सर्वे हो रहा तो उस समय टीम के साथ पटवारी को उपस्थित होना अनिवार्य होता है, लेकिन वह भी नहीं हो पा रहा. लिहाजा सर्वे का काम रफ्तार नहीं पकड़ रहा है.

ड्रोन से हो रहा है सर्वे

सर्वे ऑफ इंडिया और भू अभिलेख विभाग ने इस मर्तबा आबादी का सर्वे ड्रोन से करने की तैयारी की है. जिसका काम सिहोरा तहसील से प्रारंभ कर दिया गया है. अभी तक एक ही टीम सर्वे का काम ड्रोन से कर रही है. सिहोरा तहसील के 151 गांव को पात्र पाया गया है. जिसमें अभी तक करीब 103 गांव में टीम ने पहुंचकर काम किया है.

राजस्व अमले कि गैर मौजूदगी परेशानी का सबब

कभी राजस्व अमला का नहीं होना तो कभी दूसरी टीम की गैर-मौजूदगी, इसके साथ ही पटवारियों की करीब 1 माह तक चली काम बंद हड़ताल के चलते भी आबादी सर्वे का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे का काम हो जाने के बाद संबंधित व्यक्तियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल सकेगा. इसमें वही लोग पात्र हैं जो उस जमीन पर 25 सितंबर 2018 तक बसे हों.

उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित, खंडवा से दिग्विजय सिंह के करीबी राजनारायण सिंह पूर्णी को मिला टिकिट

जिले में सभी 10 तहसीलों की स्थिति

तहसीलगांव
जबलपुर159
पनागर170
कुंडम189
पाटन 216
शहपुरा219
सिहोरा151
मझौली204
रांझी01
गोरखपुर08
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.