जबलपुर। भेड़ाघाट के खतरनाक पॉइंट पर सेल्फी लेना 3 युवाओं के लिए जानलेवा साबित हुआ. कटनी के विजयराघवगढ़ से जबलपुर में एडमिशन लेने आए 8 छात्रों का ग्रुप दोपहर में भेड़ाघाट घूमने गया था. इस दौरान सेल्फी लेते वक्त एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगी, इस नजारे को देखकर साथी शिक्षक और छात्रों ने उसे बचाने की कोशिश की. युवती को वे बचा तो नहीं पाए ,लेकिन इस दौरान शिक्षक राकेश आर्य और छात्र श्रीराम साहू पानी के तेज बहाव में बह गए.
भेड़ाघाट में डूबे तीन लोग: तीन लोगों के नदी में बहने की खबर से भेड़ाघाट इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसमें छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है. मृतक की शिनाख्त 17 वर्षीय खुशबू सिंह खांगर के रूप में हुई है, जबकि शिक्षक राकेश आर्य और छात्र श्रीराम साहू का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं साथी छात्रा धनेश्वरी सोनी ने बताया कि वे एक दिन पहले विजराघवगढ़ से जबलपुर पहुंचे थे. यहां एक निजी कॉलेज में पैरामेडिकल में प्रवेश लेने के बाद आज तिलवारा स्थित भेड़ाघाट घूमने पहुंचे थे. यहां पर पत्थरों में खुशबू का पैर फिसल गया और ये हादसा हो गया.
सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा: फिलहाल पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि हादसा किन हालातों में और कैसे हुआ, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से छात्रा पानी में बह गई और उसे बचाने के चक्कर में दो अन्य लोग भी पानी की तेज धार में उतर गए. पुलिस ने छात्रा खुशबू का शव बरामद कर लिया है. देर शाम और मौसम खराब हो जाने की वजह से सर्च ऑपरेशन चलाने में पुलिस को परेशानी हो रही है. सुबह होते ही फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.