इंदौर। लंबे समय से मनोरंजक टीवी चैनलों पर सैकड़ों कार्यक्रमों और हजारों विज्ञापन देखने में आ रहे हैं, इन विज्ञापनों के माध्यम से अब युवा और किशोर जुएं, सट्टे जैसी लतों का शिकार हो रहे है. हैरानी की बात है कि, इन विज्ञापनों में युवाओं के आदर्श खिलाड़ी और फिल्म अभिनेता अभिनीत कर युवा पीढ़ी को भटका रहे हैं.(madhya pradesh news in hindi)
इनको भेजा गया नोटिस: इंदौर के वरिष्ठ हाईकोर्ट अधिवक्ता विनोद द्विवेदी द्वारा समय-समय पर जनहित के मुद्दे जिम्मेदारों के ध्यान में लाते रहते हैं, इस बार उन्होंने ऑनलाइन गेम्स रमी और अन्य वित्तीय लाभ का लालच देने वाले विज्ञापनों के खिलाफ आवाज उठाई है. दरअसल, इन दिनों शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विराट कोहली, धोनी और रोहित शर्मा जैसे सितारे विभिन्न टीवी चैनल पर ड्रीम 11, A23 जैसे समूहों के लिए जुएं, सट्टे, रमी और अन्य वित्तीय लाभ का झांसा देने वाले विज्ञापन की ब्रांडिंग कर युवाओं और किशोरों को निशाना बना रहे हैं. इस गंभीर मामले में इंदौर के अधिवक्ता विनोद द्विवेदी ने संबंधित सितारों अक्षय कुमार, महेंद्र धोनी, रोहित शर्मा, शाहरुख खान और विराट कोहली को नोटिस भिजवाए है.
इंदौर में पकड़ाया सट्टा : IPL मैच का सट्टा लगवा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब
बंद हो ऑनलाइन गेम्स: उच्च न्यायालय जबलपुर और सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में जनहित याचिका दायर की है, वहीं अधिवक्ता ने इस याचिका के माध्यम से कहा है कि ऑनलाइन जुएं और गेम्स को बंद किया जाए क्योंकि इन ऑनलाइन गेम्स और जुएं से पिछले एक हफ्ते में तीन लोगों द्वारा सुसाइड किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अगर इन ऑनलाइन गेम को बंद नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में ना जाने कितने लोग अपना जीवन समाप्त कर लेंगे.