इंदौर। इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में आगजनी का आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित पुलिस की हिरासत में है. पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है. आरोपी को मेडिकल कराने भी ले जाया गया. इस दौरान आरोपी संजय की वहां मौजूद एक युवती ने पिटाई कर दी. युवती उस लड़की की बड़ी बहन है जिसे आरोपी परेशान किया करता था. लड़की के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी की पुलिस आरोपी को विजयनगर थाने से बाहर निकालकर मेडिकल कराने ले जा रही है तो लड़की के परिजन भी वहां पहुंच गए. इसी दौरान युवती की बड़ी बहन जीनत ने उसकी पिटाई कर दी.
बहन का आरोप बहुत परेशान करता था संजय: युवक के द्वारा जिस युवती को लगातार परेशान किया जा रहा था उसकी बहन जीनत पठान थाने पर पहुंची और पुलिसकर्मियों के सामने युवक पर गंभीर आरोप लगाए. जीनत का कहना था कि मेरी बहन शुरू से युवक की हरकतों का विरोध करती थी, यही वजह रहा कि आज इस सनकी ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. जीनत ने पुलिस पर उसकी बहन को भी परेशान करने का आरोप लगायास कि लड़की को लगातार थाने में बैठा कर परेशान किया जा रहा है. जीनत का यह भी कहना है कि हम पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन मेरी बहन का नाम और प्रोफाइल सामने आने के बाद उसकी जिंदगी खराब होने का डर है. जीनत पठान का तो यहां तक कहना है कि उसकी बहन के फोन लगाने के बाद ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है.
पुलिस ने कहा सिर्फ पूछताछ को बुलाया: युवती की बड़ी बहन के पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने को लेकर डीसीपी ने सफाई दी है. इस पूरे मामले में डीसीपी का कहना है कि युवती के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उसे सिर्फ पूछताछ के लिए यहां बुलाया गया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेगी.