ETV Bharat / city

आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता और बागी विधायकों के समर्थक, जमकर हुई नारेबाजी - विधायक मुन्नालाल गोयल

कांग्रेस के बागी विधायक मुन्नालाल गोयल के घर के सामने जब कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देने पहुंचे. लेकिन गोयल के समर्थकों ने उन्हें रोक दिया. जिससे दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई.

gwalior
प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 7:31 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी घमासान अब और तेज होता जा रहा है. बेंगलुरु में रुके कांग्रेस के बागी विधायक मुन्नालाल गोयल के घर पर आज ग्वालियर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धरना देने पहुंचे तो गोयल सर्मथक और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी की गई.

बागी विधायक मुन्नालाल गोयल के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जिन 19 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफे दिए थे. उनमें ग्वालियर पूर्व से विधायक मुन्नालाल गोयल भी शामिल हैं. हाल ही में विधायक गोयल का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद तय हो गया कि मुन्नालाल गोयल बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ हैं. लेकिन आज सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुन्नालाल गोयल के घर पर प्रदर्शन किया.

मौके पर भारी भीड़ जुटने के चलते चक्का जाम जैसे हालात पैदा हो गए. मामला गरमाता देख पुलिस ने धरना खत्म करवाया. तब जाकर यातायात बहाल हो सका। जिलाध्यक्ष का कहना है विधायक गोयल ने इस्तीफा दिया है उनको सद्बुद्धि मिले इसलिए धरना दे रहे हैं. गोयल को जनता ने चुना है.

गोयल समर्थकों ने जताया विरोध

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन का मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने विरोध जताया. गोयल समर्थकों ने कहा कि उनके नेता विधायक गोयल ने सिंधिया के समर्थन में और जनता की मांग पर इस्तीफा दिया है और अगर कोई उनका विरोध करता है तो वे इसकी खिलाफत को बाध्य होंगे.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी घमासान अब और तेज होता जा रहा है. बेंगलुरु में रुके कांग्रेस के बागी विधायक मुन्नालाल गोयल के घर पर आज ग्वालियर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धरना देने पहुंचे तो गोयल सर्मथक और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी की गई.

बागी विधायक मुन्नालाल गोयल के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जिन 19 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफे दिए थे. उनमें ग्वालियर पूर्व से विधायक मुन्नालाल गोयल भी शामिल हैं. हाल ही में विधायक गोयल का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद तय हो गया कि मुन्नालाल गोयल बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ हैं. लेकिन आज सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुन्नालाल गोयल के घर पर प्रदर्शन किया.

मौके पर भारी भीड़ जुटने के चलते चक्का जाम जैसे हालात पैदा हो गए. मामला गरमाता देख पुलिस ने धरना खत्म करवाया. तब जाकर यातायात बहाल हो सका। जिलाध्यक्ष का कहना है विधायक गोयल ने इस्तीफा दिया है उनको सद्बुद्धि मिले इसलिए धरना दे रहे हैं. गोयल को जनता ने चुना है.

गोयल समर्थकों ने जताया विरोध

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन का मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने विरोध जताया. गोयल समर्थकों ने कहा कि उनके नेता विधायक गोयल ने सिंधिया के समर्थन में और जनता की मांग पर इस्तीफा दिया है और अगर कोई उनका विरोध करता है तो वे इसकी खिलाफत को बाध्य होंगे.

Last Updated : Mar 18, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.