ETV Bharat / city

Gwalior Fraud: मंत्रालय में नौकरी के नाम पर ठगे 10 लाख, जॉब के लिए थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

ग्वालियर में पिता-पुत्र की ठग जोड़ी ने मंत्रालय में नौकरी दिलाने के बहाने से एक व्यक्ति से लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

Cheating in the name of job in Mantralaya in Gwalior
ग्वालियर में मंत्रालय में नौकरी के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:49 PM IST

ग्वालियर। मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर पिता-पुत्र ने एक छात्र को 9 लाख 44 लाख रुपए की चपत लगा दी, घटना बेहट थाना क्षेत्र के रनगवां गांव की है. बेहट थाना क्षेत्र के रनगवां निवासी राममोहन गुर्जर शासकीय नौकरी की तैयारी कर रहा है. वर्ष 2021 में रूपनारायण शर्मा और उसके बेटे शिवमोहन शर्मा ने राममोहन के पिता को अपने घर बुलाया और बताया कि उनकी अच्छी जान पहचान है और वह राममोहन की सरकारी नौकरी भोपाल मंत्रालय में लगवा देंगे.

ग्वालियर में मंत्रालय में नौकरी के नाम पर ठगी

फर्जी निकला ज्वाइनिंग लेटर: रूपनारायण व उसके बेटे ने उनसे दस लाख रुपए की मांग की, तो राममोहन के पिता इसके लिए तैयार हो गए और 6 लाख 10 हजार रुपए नगद देकर शेष रुपए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. खाते में 9 लाख 44 हजार रुपए पहुंचने के बाद रूप नारायण व शिवनारायण ने उसे एक ज्वाइनिंग लेटर दिया और बताया कि ज्वाइनिंग कराने के लिए शिवनारायण जाएगा. इसके बाद शिवनारायण व राममोहन भोपाल पहुंचे तो मंत्रालय के बाहर छोड़कर शिवनारायण अंदर चला गया और कुछ देर बाद दूसरा ज्वाइनिंग लेटर उसे थमाया कि उसकी दो माह बाद ज्वाइनिंग है. दो माह बाद जब ज्वाइनिंग का समय आया तो उन्होंने टालमटोल की, जिससे राममोहन को शंका हुई. जब राममोहन ने पता किया, तो ज्वाइनिंग लेटर फर्जी निकला. राममोहन ने थाने पहुंचा कर शिकायत की, पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

ग्वालियर। मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर पिता-पुत्र ने एक छात्र को 9 लाख 44 लाख रुपए की चपत लगा दी, घटना बेहट थाना क्षेत्र के रनगवां गांव की है. बेहट थाना क्षेत्र के रनगवां निवासी राममोहन गुर्जर शासकीय नौकरी की तैयारी कर रहा है. वर्ष 2021 में रूपनारायण शर्मा और उसके बेटे शिवमोहन शर्मा ने राममोहन के पिता को अपने घर बुलाया और बताया कि उनकी अच्छी जान पहचान है और वह राममोहन की सरकारी नौकरी भोपाल मंत्रालय में लगवा देंगे.

ग्वालियर में मंत्रालय में नौकरी के नाम पर ठगी

फर्जी निकला ज्वाइनिंग लेटर: रूपनारायण व उसके बेटे ने उनसे दस लाख रुपए की मांग की, तो राममोहन के पिता इसके लिए तैयार हो गए और 6 लाख 10 हजार रुपए नगद देकर शेष रुपए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. खाते में 9 लाख 44 हजार रुपए पहुंचने के बाद रूप नारायण व शिवनारायण ने उसे एक ज्वाइनिंग लेटर दिया और बताया कि ज्वाइनिंग कराने के लिए शिवनारायण जाएगा. इसके बाद शिवनारायण व राममोहन भोपाल पहुंचे तो मंत्रालय के बाहर छोड़कर शिवनारायण अंदर चला गया और कुछ देर बाद दूसरा ज्वाइनिंग लेटर उसे थमाया कि उसकी दो माह बाद ज्वाइनिंग है. दो माह बाद जब ज्वाइनिंग का समय आया तो उन्होंने टालमटोल की, जिससे राममोहन को शंका हुई. जब राममोहन ने पता किया, तो ज्वाइनिंग लेटर फर्जी निकला. राममोहन ने थाने पहुंचा कर शिकायत की, पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.