भोपाल। OTT प्लेटफार्म पर दिखाए जा रहे कंटेंट में महिला किरदारों (women in web series) को पेश किए जाने के तरीके को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. हिंदूवादी संगठनों ने वेबसीरीज में महिलाओं के नकारात्मक (violence and negative representation) किरदारों, हिंदू धर्म से जुड़े धार्मिक प्रतीकों बिंदी, मंगलसूत्र और मांग भरे दिखाए जाने को लेकर ऐतराज जताया है. हिंदूवादी संगठनों ने ऐसी वेब सीरीज पर नियंत्रण रखने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार से मांग की है. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जा रही वेबसीरीज में हिंदु महिलाओं की छवि को जानबूझ कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
OTT समलैंगिकता, नग्नता और विवाद का पर्याय बना
ओटीटी प्लेटफार्म पर समलैंगिकता को लेकर कई वेबसीरीज में बनी हैं. इन सीरीज में महिलाओं की छवि को गलत तरीके से पेश किए जाने का आरोप है. इसमें लेस्बियन कपल को प्रमुखता से दिखाया जाता है. वेबसीरीज 'माया' को लेकर शुरूआत में विवाद हुआ था. इसके बावजूद दूसरे पार्ट माया 2 को भी लेस्बियन संबंधों पर ही बेस करते हुए बनाया गया. इसी तरह द नाइट इन मुंबई में भी दो महिलाओं के बीच संबंधों को दिखाया गया. द मैरिड वूमेन, सिटी ऑफ ड्रीम, ट्बिस्ट, स्पाॅटलाइट, फोर मोर शाॅट्स जैसी कई वेबसीरीज हैं, जिनमें दो महिलाओं के बीच के संबंधों को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है. लोगों का आरोप है कि आमतौर पर कुछ वेबसीरीज को छोड़कर ज्यादातर ऐसी हैं जिन्हें परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता. इस मामले में पिछले साल आईं लवली मसाज पार्लर, मोना होम डिलीवरी, वर्जिन भास्कर जैसी सीरीज में सारी मर्यादा ही तोड़ दी गई है.
धर्म विशेष को किया जा रहा है टार्गेट
ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जा रही वेबसीरीज को लेकर हिंदूवादी संगठन धर्म विशेष को टार्गेट किए जाने का आरोप लगाते हैं. उनका विरोध इस बात को लेकर हैं कि धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के साथ सिनेमा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है. अप्रॉकृतक संबंधों का महिमामंडन और धार्मिक प्रतीकों को अपमानित करने की मानसिकता से ही ऐसा वेबसीरीज को बनाया जा रहा है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि ऐसा करने वेब सीरीज के जरिए धर्म विशेष को टार्गेट किया जा रहा है. भोपाल में पिछले दिनों आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने जमकर उत्पाद मचाया था. डायरेक्टर प्रकाश झा के चेहरे पर कालिख पोतने से लेकर सेट पर तोड़फोड करने को भी इसी से संबंधित बताया जाता है. आश्रम 3 ही नहीं ओ माय गॉड 2 को लेकर भी इसी तरह के विवाद सामने आ चुके हैं.