ETV Bharat / city

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में शोक की लहर, महंत किशोर पुरी का निधन

राजस्थान के दौसा में मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji temple) ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोर पुरी (Priest Kishor Puri) का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया.

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 3:38 PM IST

Mehandipur Balaji temple Priest Kishor Puri died
राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के मंहत किशोर पुरी का निधन

भोपाल/दौसा । राजस्थान के दौसा में मेंहदीपुर बालाजी के मंहत किशोर पुरी का आज निधन हो गया, वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी उम्र 88 वर्ष के थी. विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji temple) ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोर पुरी (Priest Kishor Puri) ने बालिका शिक्षा को लेकर सराहनीय काम किया था.

महंत किशोर पुरी ने जयपुर (Jaipur ) के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. महंत किशोर पुरी के निधन (Priest Kishor Puri Demise) का समाचार मिलाते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. शहर के बाजार बंद हो गये हैं. महंत किशोर पुरी का पार्थिव शरीर जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी लाया जायेगा. बालाजी मंदिर के आरती हॉल में भक्तों के दर्शनों के लिए रखा जाएगा. कल सोमवार को वे समाधि में होंगे पंचतत्व में विलीन.

भोपाल/दौसा । राजस्थान के दौसा में मेंहदीपुर बालाजी के मंहत किशोर पुरी का आज निधन हो गया, वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी उम्र 88 वर्ष के थी. विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji temple) ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोर पुरी (Priest Kishor Puri) ने बालिका शिक्षा को लेकर सराहनीय काम किया था.

महंत किशोर पुरी ने जयपुर (Jaipur ) के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. महंत किशोर पुरी के निधन (Priest Kishor Puri Demise) का समाचार मिलाते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. शहर के बाजार बंद हो गये हैं. महंत किशोर पुरी का पार्थिव शरीर जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी लाया जायेगा. बालाजी मंदिर के आरती हॉल में भक्तों के दर्शनों के लिए रखा जाएगा. कल सोमवार को वे समाधि में होंगे पंचतत्व में विलीन.

Last Updated : Aug 8, 2021, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.