ETV Bharat / city

सरकारी बंगलों पर जारी है सियासत, पीसी शर्मा ने कहा- बीजेपी कर रही बदले की राजनीति

मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है. जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार बदले की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार के दौरान कांग्रेस ने किसी बीजेपी विधायक को बंगला खाली करने के लिए नोटिस नहीं भेजा था.

pc sharma
पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:05 PM IST

भोपल। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे विधायकों को सरकारी बंगले खाली करने के लिए लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं. जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. तब बीजेपी के कई विधायक पहले से दिए गए बंगलों में रह रहे थे, लेकिन हमने उनसे बंगले खाली करने के लिए नहीं कहा था.

पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री

पीसी शर्मा ने कहा कि, पूर्व मंत्री होने के नाते सभी विधायकों को बंगले पर अधिकार है. इसलिए उन्हें नया बंगला दिया जाए. ताकि वो अपना समान शिफ्ट कर लें. बीजेपी पहले विधायकों को बंगले खाली करने के नोटिस दे रही है, जो सही नहीं है. कांग्रेस की सरकार में नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग सहित कई बीजेपी विधायकों से बंगले खाली नहीं कराए गए थे.

पांच साल चलेगी राजस्थान में गहलोत सरकार

राजस्थान में जारी सियासी उठापठक पर पीसी शर्मा ने कहा कि, सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के साथ ठीक नहीं कर रहे हैं. जो मांगे मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थीं, वही सचिन पायलट कर रहे हैं. पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है. इसलिए पायलट को ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर कोई संकट नहीं है. सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

भोपल। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे विधायकों को सरकारी बंगले खाली करने के लिए लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं. जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. तब बीजेपी के कई विधायक पहले से दिए गए बंगलों में रह रहे थे, लेकिन हमने उनसे बंगले खाली करने के लिए नहीं कहा था.

पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री

पीसी शर्मा ने कहा कि, पूर्व मंत्री होने के नाते सभी विधायकों को बंगले पर अधिकार है. इसलिए उन्हें नया बंगला दिया जाए. ताकि वो अपना समान शिफ्ट कर लें. बीजेपी पहले विधायकों को बंगले खाली करने के नोटिस दे रही है, जो सही नहीं है. कांग्रेस की सरकार में नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग सहित कई बीजेपी विधायकों से बंगले खाली नहीं कराए गए थे.

पांच साल चलेगी राजस्थान में गहलोत सरकार

राजस्थान में जारी सियासी उठापठक पर पीसी शर्मा ने कहा कि, सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के साथ ठीक नहीं कर रहे हैं. जो मांगे मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थीं, वही सचिन पायलट कर रहे हैं. पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है. इसलिए पायलट को ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर कोई संकट नहीं है. सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.