ETV Bharat / city

बिलासपुर से वन विहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े, स्वागत के लिए वनमंत्री रहे मौजूद - वनविहार

भोपाल में लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दो शेरों के जोड़े को देर शाम वन विहार लाया गया, जिनका स्वागत करने वन मंत्री उमंग सिंघार के साथ वन विभाग का पूरा अमला मौजूद रहा.

Pair of two lions brought to Vanvihar from Bilaspur
बिलासपुर से वनविहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 1:48 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में वन विहार शेरों की दहाड़ से गूंजेगा, जहां लंबी कवायद के बाद बिलासपुर छत्तीसगढ़ से दो शेरों के जोड़े को देर शाम वन विहार लाया गया. वहीं दोनों ही शेरों का स्वागत करने के लिए वन मंत्री उमंग सिंघार ने खुद लॉयन सत्या और लॉयनेस नंदी की अगवानी की. वहीं मंत्री के साथ वन विभाग का पूरा अमला भी मौजूद रहा.

बिलासपुर से वन विहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े

बिलासपुर के कानन पेंडारी से आए दोनों ही शेरों को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे दोनों शेरों पर नजर बनाए रखेगी. चार साल के उम्र वाले इस जोड़े को देखभाल और परीक्षण के लिए क्वेरेंटाइन में रखा गया है.

बता दें कि सत्या और नंदी के वन विहार में आने के बाद 4 नर और 2 मादा लॉयन हो गए हैं. संचालक वन विहार कमलिका मोहंता के साथ 6 सदस्यीय टीम शेर के जोड़े को लेने बिलासपुर गई थी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में वन विहार शेरों की दहाड़ से गूंजेगा, जहां लंबी कवायद के बाद बिलासपुर छत्तीसगढ़ से दो शेरों के जोड़े को देर शाम वन विहार लाया गया. वहीं दोनों ही शेरों का स्वागत करने के लिए वन मंत्री उमंग सिंघार ने खुद लॉयन सत्या और लॉयनेस नंदी की अगवानी की. वहीं मंत्री के साथ वन विभाग का पूरा अमला भी मौजूद रहा.

बिलासपुर से वन विहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े

बिलासपुर के कानन पेंडारी से आए दोनों ही शेरों को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे दोनों शेरों पर नजर बनाए रखेगी. चार साल के उम्र वाले इस जोड़े को देखभाल और परीक्षण के लिए क्वेरेंटाइन में रखा गया है.

बता दें कि सत्या और नंदी के वन विहार में आने के बाद 4 नर और 2 मादा लॉयन हो गए हैं. संचालक वन विहार कमलिका मोहंता के साथ 6 सदस्यीय टीम शेर के जोड़े को लेने बिलासपुर गई थी.

Intro:Ready to upload

बिलासपुर से आए दो सिंह, स्वागत के लिए वन मंत्री भी रहे मौजूद


भोपाल | शहर का वनविहार अब तो सिंहो की दहाड़ से गुजरेगा . लंबी कवायद के बाद आखिरकार बिलासपुर छत्तीसगढ़ से दो सिंहो के जोड़े को देर शाम वनविहार लाया गया है . इन दोनों ही सिंह ओं का स्वागत करने के लिए प्रदेश के 1 मंत्रि के साथ वन विभाग का पूरा अमला भी मौजूद रहा. बिलासपुर के कानन पेंडारी से आए इन दोनों ही सिंहो को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा . डॉक्टरों की टीम 24 घंटे इन दोनों सिंह पर नजर बनाए रखेगी. Body:वन मंत्री उमंग सिंघार के प्रयासों के बाद बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क से बब्बर शेर का जोड़ा भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सकुशल पहुँच गया. वन मंत्री उमंग सिंघार ने स्वयं लॉयन सत्या और लॉयनेस नंदी की अगवानी की. चार वर्ष उम्र वाले इस जोड़े को देखभाल और परीक्षण के लिये क्वेरेंटाइन में रखा गया है . इन दोनों ही सीटों का नाम सत्या और नंदी है .

सत्या और नंदी के वन विहार में आने के बाद 4 नर और 2 मादा लॉयन हो गये हैं . संचालक वन विहार कमलिका मोहंता के साथ 6 सदस्यीय टीम शेर के जोड़े को लेने बिलासपुर गई थी.





Conclusion:इन दोनो ही सिंहो को भोपाल तक लाने के लिए 700 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ा है इस दौरान इन्हें 17 घंटे तक वन विहार की वाहन में रहना पड़ा है इन दोनों ही सिंहो को बुधवार शाम को ही बिलासपुर से रवाना किया गया था भोपाल से गया रेस्क्यू वाहन इन्हें देर शाम वन विहार लेकर पहुंचा है. हालांकि भोपाल पहुंचने के बाद इसमें से एक सिंह काफी डरा हुआ सा दिखाई दे रहा है उसे जब गाड़ी से निकालने का प्रयास किया गया तो काफी देर तक वह बाहर भी नहीं निकला विभाग के लोगों का कहना है कि लंबा सफर और नए माहौल में ढलने में थोड़ा समय लगता है.

जानकारी के अनुसार इन दोनों ही सिंहो को फिलहाल 21 दिनों तक डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा जाएगा स्थिति सामान्य होने के बाद ही इन्हें आम जनता देख पाएगी हालांकि इन दोनों ही सिंहो की उम्र मात्र 4 साल है इनके लिए विशेष बाड़ा भी तैयार किया गया है जिसमें अलग-अलग दोनों ही सिंहो के निवास स्थान बनाए गए .
Last Updated : Jan 17, 2020, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.