भोपाल। चुनाव में लगातार बढ़ते सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर अब कांग्रेस ने अपनी सोशल मीडिया की टीम को और सशक्त करने का फैसला किया है. आगामी विधानसभा चुनाव के मिशन 2023 के तहत कांग्रेस अब सोशल मीडिया के जरिए आम जनता तक अपनी बात पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसी को लेकर कमलनाथ में आज पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस आईटी सेल की बैठक में सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अपनी रणनीति खुद बनाएं और इस पर इंप्लीमेंट करें, भोपाल से कोई आपको रणनीति बनाकर नहीं देगा. (mp mission 2023) (congress social media meeting)
स्थानीय स्तर पर करें प्लानिंग: कमलनाथ ने सोशल मीडिया संवाद में कहा कि आईटी सेल से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर प्लानिंग करें. स्थानीय मुद्दों और समस्याओं को जनता के सामने लाएं और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करें. जनता से संबंधित हर समस्या के समाधान के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने मे कोई चूक नहीं करें. कमलनाथ ने दो टूक शब्दों में कहा कि भोपाल से आपको कोई रणनीति बनाकर नहीं देगा, आपको अपने स्तर पर ही रणनीति बनानी होगी और उस पर अमल करना होगा.
मध्यप्रदेश में फिर लहराएगा कांग्रेस का झंडा: कमलनाथ ने कहा कि सोशल मीडिया के कार्यकर्ता के साथ ही सभी युवा कांग्रेस के नेता भी साथ होंगे तो मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा लहराएगा और कांग्रेस को दोबारा सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है.
देखो देखो कौन आया, शेर आया..शेर आया: एक दिन पहले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शेर के रूप में पेश करने वाले पोस्टर लगाए जाने और फिर उन्हें निकाले जाने के बाद अब कांग्रेस में भी शेर आया के नारे लगे. कांग्रेस सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के पहुंचते ही देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारे लगाए.