ETV Bharat / city

Jaggi Vasudev visit mp: मिट्टी बचाओ का संदेश लेकर आधुनिक और महंगी बाइक से भोपाल पहुंचे जग्गी वासुदेव, सीएम शिवराज ने किया स्वागत - Jaggi Vasudev welcomes in Bhopal

मिट्टी बचाओ का संदेश लेकर भोपाल पहुंचे (Jaggi Vasudev visit Bhopal) जग्गी वासुदेव ने जब हेलमेट पहनकर सफेद वस्त्रों में अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट की तो सबकी निगाहें मोटरसाइकिल पर थीं. इस दौरान सीएम शिवराज ने आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव का स्वागत किया ( Jaggi Vasudev welcomes in Bhopal) साथ ही मोटरसाइकिल का ट्रायल भी किया. (CM Shivraj drives Jaggi Vasudev bike)

Jaggi Vasudev visit mp
बाइक से भोपाल पहुंचे जग्गी वासुदेव
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 11:04 PM IST

भोपाल। जग्गी वासुदेव यूं तो आध्यात्मिक गुरु हैं, लेकिन बाइक लवर भी हैं, मिट्टी बचाओ (Bhopal soil save message) का संदेश लेकर सद्गुरू वासुदेव (jaggi vasudev) अपनी बाइक यात्रा में प्रदेश के सागर, विदिशा एवं रायसेन होते हुए भोपाल पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीपल का पौधा, रानी कमलापति की मूर्ति और शॉल श्रीफल भेंटकर सद्गुरू का स्वागत किया. इस दौरान सबकी निगाहें जग्गी वासुदेव पर रही. जब जग्गी वासुदेव ने हेलमेट पहनकर सफेद वस्त्रों में अपनी मोटरसाइकिल (jaggi vasudev bike) स्टार्ट की तो सबकी निगाहें उस खास इटालियन मोटरसाइकिल पर थी. उनकी बाइक की स्पीड को देख कर पुलिस वाले भी हैरान हो गए.

CM Shivraj drives Jaggi Vasudev bike
सीएम शिवराज ने जग्गी वासुदेव की बाइक का किया ट्रायल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेव सॉइल अभियान: वासुदेव की बाइक 30लाख रूपए की बताई जा रही है. जो बीएमडब्ल्यू (BMW) की बनाई हुई 1600 जीटी मॉडल है. 6 सिलेंडर वाली यह बाइक 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. यह क्रूजिंग बाइक है. सद्गुरु वासुदेव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेव सॉइल अभियान के तहत इसी साल लंदन से मार्च में 100 दिन की यात्रा शुरू की थी. इसका समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कावेरी बेसिन पर होगा.

Jaggi Vasudev welcomes in Bhopal
भोपाल मिट्टी बचाओ का संदेश

Jaggi Vasudev Sagar Visit: 79वें दिन सागर पहुंची 'जर्नी टू सेव सॉइल' यात्रा, सद्गुरु जग्गी वासुदेव बोले-मिट्टी बचाने के लिए चलाएं मुहिम

कॉलेज के दिनों से बाइक के शौकीन हैं सदगुरु: सद्गुरु जग्गी वासुदेव को मोटरसाइकिल का शौक कॉलेज टाइम से था. कॉलेज के दिनों वाला शौक अभी भी इनमें हैं इनकी कई तस्वीरें अलग-अलग बाइक्स के साथ मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. वे डुकाटी जैसे महंगी और पावर बाइक भी चलाते हैं. सेव कावेरी रिवर के दौरान जग्गी को होंडा बीएफआरएक्स की सवारी करते हुए देखा गया.

Jaggi Vasudev welcomes in Bhopal
भोपाल मिट्टी बचाओ का संदेश

आध्यात्मिक गुरू जग्गी वासुदेव बाइक से निकले केदारनाथ, बोले-जिंदगी में एक बार उत्तराखंड जाएं

सारी दुनिया एक परिवार: भोपाल में मिट्टी बचाओ का कार्यक्रम था इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सद्गुरु ने भारत की मिट्टी की ताकत दुनिया को दिखा दी है. उन्होंने यूरोप, मध्य एशिया, उत्तर पूर्व सहित विभिन्न देशों से गुजरते हुए दुनिया को मिट्टी बचाने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया एक परिवार है. सद्गुरू ने भौतिक और अध्यात्म का अद्भुत समन्वय कर दिखाया है. विश्व के कल्याण के लिए सद्गुरू मिट्टी बचाने के अभियान में निकले हुए हैं. उनका कहना है कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है, उसमें से एक मिट्टी भी है. मुख्यमंत्री चौहान ने सद्गुरू के मिट्टी बचाओ अभियान में जन-सहयोग करने के साथ उन्हें भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश भी उनके इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलेगा.

भोपाल। जग्गी वासुदेव यूं तो आध्यात्मिक गुरु हैं, लेकिन बाइक लवर भी हैं, मिट्टी बचाओ (Bhopal soil save message) का संदेश लेकर सद्गुरू वासुदेव (jaggi vasudev) अपनी बाइक यात्रा में प्रदेश के सागर, विदिशा एवं रायसेन होते हुए भोपाल पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीपल का पौधा, रानी कमलापति की मूर्ति और शॉल श्रीफल भेंटकर सद्गुरू का स्वागत किया. इस दौरान सबकी निगाहें जग्गी वासुदेव पर रही. जब जग्गी वासुदेव ने हेलमेट पहनकर सफेद वस्त्रों में अपनी मोटरसाइकिल (jaggi vasudev bike) स्टार्ट की तो सबकी निगाहें उस खास इटालियन मोटरसाइकिल पर थी. उनकी बाइक की स्पीड को देख कर पुलिस वाले भी हैरान हो गए.

CM Shivraj drives Jaggi Vasudev bike
सीएम शिवराज ने जग्गी वासुदेव की बाइक का किया ट्रायल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेव सॉइल अभियान: वासुदेव की बाइक 30लाख रूपए की बताई जा रही है. जो बीएमडब्ल्यू (BMW) की बनाई हुई 1600 जीटी मॉडल है. 6 सिलेंडर वाली यह बाइक 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. यह क्रूजिंग बाइक है. सद्गुरु वासुदेव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेव सॉइल अभियान के तहत इसी साल लंदन से मार्च में 100 दिन की यात्रा शुरू की थी. इसका समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कावेरी बेसिन पर होगा.

Jaggi Vasudev welcomes in Bhopal
भोपाल मिट्टी बचाओ का संदेश

Jaggi Vasudev Sagar Visit: 79वें दिन सागर पहुंची 'जर्नी टू सेव सॉइल' यात्रा, सद्गुरु जग्गी वासुदेव बोले-मिट्टी बचाने के लिए चलाएं मुहिम

कॉलेज के दिनों से बाइक के शौकीन हैं सदगुरु: सद्गुरु जग्गी वासुदेव को मोटरसाइकिल का शौक कॉलेज टाइम से था. कॉलेज के दिनों वाला शौक अभी भी इनमें हैं इनकी कई तस्वीरें अलग-अलग बाइक्स के साथ मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. वे डुकाटी जैसे महंगी और पावर बाइक भी चलाते हैं. सेव कावेरी रिवर के दौरान जग्गी को होंडा बीएफआरएक्स की सवारी करते हुए देखा गया.

Jaggi Vasudev welcomes in Bhopal
भोपाल मिट्टी बचाओ का संदेश

आध्यात्मिक गुरू जग्गी वासुदेव बाइक से निकले केदारनाथ, बोले-जिंदगी में एक बार उत्तराखंड जाएं

सारी दुनिया एक परिवार: भोपाल में मिट्टी बचाओ का कार्यक्रम था इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सद्गुरु ने भारत की मिट्टी की ताकत दुनिया को दिखा दी है. उन्होंने यूरोप, मध्य एशिया, उत्तर पूर्व सहित विभिन्न देशों से गुजरते हुए दुनिया को मिट्टी बचाने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया एक परिवार है. सद्गुरू ने भौतिक और अध्यात्म का अद्भुत समन्वय कर दिखाया है. विश्व के कल्याण के लिए सद्गुरू मिट्टी बचाने के अभियान में निकले हुए हैं. उनका कहना है कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है, उसमें से एक मिट्टी भी है. मुख्यमंत्री चौहान ने सद्गुरू के मिट्टी बचाओ अभियान में जन-सहयोग करने के साथ उन्हें भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश भी उनके इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.