ETV Bharat / city

Indian Railways: देशभर में करीब 380 ट्रेनें रद्द, 4 रिशिड्यूल, 6 के रुट बदले, सफर से पहले चेक कर लें रेलवे की पूरी सूची - उत्तर भारत की ट्रेनें रद्द

भारतीय रेलवे ने उत्तर भारत से चलने वाली सैंकड़ो ट्रेनों को रद्द किया है. कई के रुट में परिवर्तन के साथ ही समय में भी परिवर्तन किया गया है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसका कारण कोहरे की वजह के साथ ही दोहरीकरण, मेंटेनेंस आदि माना जा रहा है, लेकिन रेल मंत्रालय की ओर से अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.

Railways canceled 380 trains changed routes of 4 Schedule 6
रेलवे ने 380 ट्रेनें रद्द की 4 रिशिड्यूल 6 के रुट बदले
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:03 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल। रेलवे ने शुक्रवार को अलग-अलग जोन की करीब 380 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, प.बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश की ट्रेने शामिल हैं. वहीं करीब 4 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है, जबकि 6 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. जनवरी और फरवरी के महीने में कोहरे की वजह से ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है. वहीं ट्रेनों के संचालन में भी लगातार दिक्कतें आती रहती हैं. इसी को लेकर कई बार ट्रेन अपने तय समय से देरी से चलती हैं. इसी दिक्कत को लेकर वक्त-वक्त पर रेलवे अपनी ट्रेनों को रिशेड्यूल करता है और कई बार ट्रेन रद्द कर दी जाती हैं. शुक्रवार को एक बार फिर रेलवे ने कोहरे की वजह से पड़ने वाले असर को देखते हुए 70 से 80 ट्रेनें रद्द की हैं.

ट्रेन में चढ़ रही महिला संतुलन बिगड़ने से ट्रेन की चपेट में आई, हुई मौत

कई कारणों से ट्रेनें हुई रद्द

शुक्रवार को एक बार फिर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई ट्रेनों का शेड्यूल भी बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ने शुक्रवार को 380 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और इसके साथ ही 4 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. इसके अलावा 6 ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत उत्तर भारत से चलने वाली 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से दोहरीकरण, मेंटेनेंस आदि कारणों से रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों का समय परिवर्तन, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जा रहा है. हालांकि रेलवे के अनुसार इसका मैसेज भी संबंधित यात्री के मोबाइल पर कर दिया जाता है. रेल मंत्रालय की ओर से इतनी संख्या में ट्रेन रद्द करने का अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. मंत्रालय के मुताबिक ट्रेनों को परिचालन कारणों से रद्द किया जाता है.

इनपुट - आईएएनएस

नई दिल्ली/भोपाल। रेलवे ने शुक्रवार को अलग-अलग जोन की करीब 380 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, प.बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश की ट्रेने शामिल हैं. वहीं करीब 4 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है, जबकि 6 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. जनवरी और फरवरी के महीने में कोहरे की वजह से ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है. वहीं ट्रेनों के संचालन में भी लगातार दिक्कतें आती रहती हैं. इसी को लेकर कई बार ट्रेन अपने तय समय से देरी से चलती हैं. इसी दिक्कत को लेकर वक्त-वक्त पर रेलवे अपनी ट्रेनों को रिशेड्यूल करता है और कई बार ट्रेन रद्द कर दी जाती हैं. शुक्रवार को एक बार फिर रेलवे ने कोहरे की वजह से पड़ने वाले असर को देखते हुए 70 से 80 ट्रेनें रद्द की हैं.

ट्रेन में चढ़ रही महिला संतुलन बिगड़ने से ट्रेन की चपेट में आई, हुई मौत

कई कारणों से ट्रेनें हुई रद्द

शुक्रवार को एक बार फिर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई ट्रेनों का शेड्यूल भी बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ने शुक्रवार को 380 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और इसके साथ ही 4 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. इसके अलावा 6 ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत उत्तर भारत से चलने वाली 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से दोहरीकरण, मेंटेनेंस आदि कारणों से रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों का समय परिवर्तन, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जा रहा है. हालांकि रेलवे के अनुसार इसका मैसेज भी संबंधित यात्री के मोबाइल पर कर दिया जाता है. रेल मंत्रालय की ओर से इतनी संख्या में ट्रेन रद्द करने का अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. मंत्रालय के मुताबिक ट्रेनों को परिचालन कारणों से रद्द किया जाता है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.