ETV Bharat / bharat

"SC-ST OBC को गुलाम बना रही मोदी सरकार", मध्यप्रदेश के महू में गरजे राहुल गांधी - CONGRESS SAMVIDHAN BACHAO RALLY

अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस की रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने फिर जातिगत जनगणना पर जोर दिया.

congress SAMVIDHAN bachao rally
इंदौर के महू में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 5:57 PM IST

इंदौर : सोमवार को बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ने बड़ी रैली की. इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा "देश में निजीकरण और कुछ अरबपतियों के पोषण के लिए गरीबों को गुलाम बनाया जा रहा है. इसलिए लोगों को संविधान विरोधी सरकार के खिलाफ आवाज उठानी होगी. देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक संविधान को बचाना चाहती है तो दूसरी संविधान के खिलाफ है." राहुल गांधी ने संविधान की प्रतीक किताब दिखाते हुए कहा "यह संविधान कोई किताब नहीं है. इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच है."

संविधान को खत्म करना चाहती बीजेपी-आरएसएस

राहुल गांधी ने कहा "पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था 15 अगस्त 1947 में आजादी नहीं मिली. सच्ची आजादी मोदी जी के आने के बाद मिली. यह सीधा संविधान पर आक्रमण है. जिस दिन यह संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं बचेगा. अडानी व अंबानी जैसे दो-तीन अरबपति लोगों को सारा धन सौंपा जा रहा है. बीते 50 सालों के इतिहास में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है. आम लोगों को बच्चों की शादी करने के लिए कर्ज लेना पड़ता है, क्योंकि रोजगार नहीं होने से आपके घर में पैसा नहीं है. जितना धन अरबपतियों के हाथ में जाएगा, उतना कम रोजगार आपके बच्चों को मिलेगा. नोटबंदी और जीएसटी हिंदुस्तान के गरीब लोगों को खत्म करने का औजार है."

मध्यप्रदेश के महू में गरजे राहुल गांधी (ETV BHARAT)

अरबपतियों का मोदी ने 16 लाख करोड़ माफ किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा "नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ किया है. आखिर ये किसका पैसा था, आपकी मेहनत के पैसे से उनका कर्ज माफ हुआ. मेहनत आप करते हो और अडानी-अंबानी चीन का माल हिंदुस्तान में बेचते हैं. मेहनत आप लोग करते हो और रोजगार चीन के लोगों को मिलता है. पेट्रोल का दाम बढ़ता जाता है. आप देखते रहते हो. इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल का दाम कम होता है लेकिन हिंदुस्तान में कभी कम नहीं होता. इसका सीधा फायदा अडानी-अंबानी को होता है."

congress SAMVIDHAN bachao rally
अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस की रैली (ETV BHARAT)

हिंदुस्तान को अरबपति चलाएंगे, यही बीजेपी की सोच

राहुल गांधी ने कहा "आजादी से पहले गरीबों, दलित-पिछड़ा और आदिवासियों के कोई अधिकार नहीं थे. सिर्फ राजा महाराजा के थे, जो बदलाव आजादी के दिन आया था, आपको जमीन मिली. उसका हक मिला. अधिकार दिए गए. बीजेपी-आरएसएस वाले चाहते हैं कि आजादी से पहले जो था, जहां गरीबों का कोई अधिकार नहीं थे, सिर्फ अडानी अंबानी जैसे लोगों के अधिकार थे, वैसा हिंदुस्तान ये लोग चाहते हैं. वे चाहते हैं गरीब चुप बैठें, भूखे मर जाएं. कोई सपना ना देखें और हिंदुस्तान को अरबपति चलाएं. उनको एयरपोर्ट चाहिए, एयरपोर्ट मिल जाएं, हाईवे मिले जाएं. आपकी शिक्षा, अस्पताल और सारी व्यवस्था प्राइवेट हाथों में जा रही हैं. एससी-एसटी, ओबीसी और सामान्य गरीबों को गुलाम बनाया जा रहा है."

congress SAMVIDHAN bachao rally
महू में कांग्रेस की रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता (ETV BHARAT)
congress SAMVIDHAN bachao rally
महू में कांग्रेस की रैली में मंच पर मौजूद नेता (ETV BHARAT)

दलित राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाया

राहुल गांधी ने कहा "भाजपा कहती है कि राम मंदिर बनने के बाद दूसरी आजादी मिली लेकिन राम मंदिर के उद्घाटन में आपने किसी गरीब, दलित और मजदूर-किसान को नहीं देखा. आदिवासी राष्ट्रपति को उन्होंने मंदिर में अंदर जाने नहीं दिया. दलित, ओबीसी, पिछड़े भी नहीं गए. पार्लियामेंट का उद्घाटन हुआ तो दलित राष्ट्रपति को अंदर नहीं आने दिया. यही सच्चाई है. अब रास्ता यही है कि सबसे पहले यह पता करना है कि देश का धन किसके हाथ में कितना है. हिंदुस्तान के 500 बड़े बिजनेसमैन जो अरबपति हैं इनमें कोई एससी-एसटी ओबीसी नहीं है, लेकिन 90% की आबादी का पैसा इन लोगों के हाथों में है."

इंदौर : सोमवार को बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ने बड़ी रैली की. इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा "देश में निजीकरण और कुछ अरबपतियों के पोषण के लिए गरीबों को गुलाम बनाया जा रहा है. इसलिए लोगों को संविधान विरोधी सरकार के खिलाफ आवाज उठानी होगी. देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक संविधान को बचाना चाहती है तो दूसरी संविधान के खिलाफ है." राहुल गांधी ने संविधान की प्रतीक किताब दिखाते हुए कहा "यह संविधान कोई किताब नहीं है. इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच है."

संविधान को खत्म करना चाहती बीजेपी-आरएसएस

राहुल गांधी ने कहा "पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था 15 अगस्त 1947 में आजादी नहीं मिली. सच्ची आजादी मोदी जी के आने के बाद मिली. यह सीधा संविधान पर आक्रमण है. जिस दिन यह संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं बचेगा. अडानी व अंबानी जैसे दो-तीन अरबपति लोगों को सारा धन सौंपा जा रहा है. बीते 50 सालों के इतिहास में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है. आम लोगों को बच्चों की शादी करने के लिए कर्ज लेना पड़ता है, क्योंकि रोजगार नहीं होने से आपके घर में पैसा नहीं है. जितना धन अरबपतियों के हाथ में जाएगा, उतना कम रोजगार आपके बच्चों को मिलेगा. नोटबंदी और जीएसटी हिंदुस्तान के गरीब लोगों को खत्म करने का औजार है."

मध्यप्रदेश के महू में गरजे राहुल गांधी (ETV BHARAT)

अरबपतियों का मोदी ने 16 लाख करोड़ माफ किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा "नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ किया है. आखिर ये किसका पैसा था, आपकी मेहनत के पैसे से उनका कर्ज माफ हुआ. मेहनत आप करते हो और अडानी-अंबानी चीन का माल हिंदुस्तान में बेचते हैं. मेहनत आप लोग करते हो और रोजगार चीन के लोगों को मिलता है. पेट्रोल का दाम बढ़ता जाता है. आप देखते रहते हो. इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल का दाम कम होता है लेकिन हिंदुस्तान में कभी कम नहीं होता. इसका सीधा फायदा अडानी-अंबानी को होता है."

congress SAMVIDHAN bachao rally
अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस की रैली (ETV BHARAT)

हिंदुस्तान को अरबपति चलाएंगे, यही बीजेपी की सोच

राहुल गांधी ने कहा "आजादी से पहले गरीबों, दलित-पिछड़ा और आदिवासियों के कोई अधिकार नहीं थे. सिर्फ राजा महाराजा के थे, जो बदलाव आजादी के दिन आया था, आपको जमीन मिली. उसका हक मिला. अधिकार दिए गए. बीजेपी-आरएसएस वाले चाहते हैं कि आजादी से पहले जो था, जहां गरीबों का कोई अधिकार नहीं थे, सिर्फ अडानी अंबानी जैसे लोगों के अधिकार थे, वैसा हिंदुस्तान ये लोग चाहते हैं. वे चाहते हैं गरीब चुप बैठें, भूखे मर जाएं. कोई सपना ना देखें और हिंदुस्तान को अरबपति चलाएं. उनको एयरपोर्ट चाहिए, एयरपोर्ट मिल जाएं, हाईवे मिले जाएं. आपकी शिक्षा, अस्पताल और सारी व्यवस्था प्राइवेट हाथों में जा रही हैं. एससी-एसटी, ओबीसी और सामान्य गरीबों को गुलाम बनाया जा रहा है."

congress SAMVIDHAN bachao rally
महू में कांग्रेस की रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता (ETV BHARAT)
congress SAMVIDHAN bachao rally
महू में कांग्रेस की रैली में मंच पर मौजूद नेता (ETV BHARAT)

दलित राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाया

राहुल गांधी ने कहा "भाजपा कहती है कि राम मंदिर बनने के बाद दूसरी आजादी मिली लेकिन राम मंदिर के उद्घाटन में आपने किसी गरीब, दलित और मजदूर-किसान को नहीं देखा. आदिवासी राष्ट्रपति को उन्होंने मंदिर में अंदर जाने नहीं दिया. दलित, ओबीसी, पिछड़े भी नहीं गए. पार्लियामेंट का उद्घाटन हुआ तो दलित राष्ट्रपति को अंदर नहीं आने दिया. यही सच्चाई है. अब रास्ता यही है कि सबसे पहले यह पता करना है कि देश का धन किसके हाथ में कितना है. हिंदुस्तान के 500 बड़े बिजनेसमैन जो अरबपति हैं इनमें कोई एससी-एसटी ओबीसी नहीं है, लेकिन 90% की आबादी का पैसा इन लोगों के हाथों में है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.