रायसेन। रायसेन-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने रायसेन पहुंचे. ये वे पार्टी के वरिष्ठ नेता जोधा सिंह अटवाल के रिसोर्ट का लोकार्पण करने आए थे. कार्यक्रम के दौरान यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आपसी नाराजगी भी नजर आई. बताया जा रहा है कि इस पूरे कार्यक्रम से पूर्व मंत्री व वर्तमान स्थानीय ( bjp mla) बीजेपी विधायक (Surendra patwa) को किनारे कर दिया गया जिससे वे नाराज हैं.
20 महीने बाद बाड़ी पहुंचे थे सीएम
रायसेन के बाड़ी में रहने वाले स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता जोधा सिंह अटवाल ने (cm shivraj singh ) सीएम से अपने निजी रिसोर्ट का उद्घाटन कराया. इस दौरान सीएम का संबोधन भी हुआ. मंच से सीएम ने कहा कि वे 20 महीने बाद बाड़ी आए हैं. उन्होंने कहा कि बाड़ी मेरी कर्म भूमि है. कार्यक्रम के दौरान सीएम के मंच पर डॉ प्रभुराम चौधरी, रामपाल सिंह राजपूत,रमाकांत भार्गव,राम किशन चौहान, रामकिशन पटेल,ध्रुव नारायण सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे, लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और वर्तमान (BJP MLA Surendra patwa) बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई थी. स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा नेता जोधा सिंह अटवाल और भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा (Surendra patwa) की बीच लंबे समय से आपसी मनमुटाव बना हुआ है. शायद यही वजह रही कि कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी विधायक (BJP MLA) को नहीं बुलाया गया.
समर्थक भी गुटों में बंटे नजर आए
रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता भी इस पूरे कार्यक्रम को लेकर दो खेमों में बंटे नजर आए. जोधा सिंह अटवाल के रिसॉर्ट पर हुए कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ता दिखे वही पटवा समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी. खास बात यह है कि भोजपुर, भोपाल के करीब है और अहम विधानसभा सीट मानी जाती है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की यह अंदरूनी नाराजगी पार्टी को चुनाव भी पहुंचा सकती है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि सुरेंद्र पटवा ( BJP MLA Surendra patwa) पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पार्टी उनसे दूरी बनाकर चल रही है.