ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस 'धोखेबाजी' तो बीजेपी कर रही 'सम्मान' की बात, आखिर क्या होगा चुनावी मुद्दा ?

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:29 PM IST

मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बताकर चुनाव मैदान में उतरेगी तो वहीं बीजेपी सिंधिया के स्वाभिमान को चुनाव में अपना मुद्दा बनाएगी. इसके अलावा किसान कर्जमाफी भी उपचुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट....

by elections
उपचुनाव

भोपाल। मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सियासी बिसात अब बिछने लगी है. बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल में सदस्यता अभियान से अपने प्रचार का आगाज कर दिया, तो कांग्रेस ने भी हर सीट पर रणनीति बनानी शुरु कर दी है, लेकिन इन उपचुनावों में चुनावी मुद्दे कुछ अलग ही होंगे. कांग्रेस उपचुनाव में किसान कर्ज माफी और सिंधिया समर्थक नेताओं की धोखेबाजी को लेकर जनता के बीच जाएगी, तो बीजेपी विकास और सिंधिया के स्वाभिमान के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.

आखिर क्या होगा चुनावी मुद्दा ?

सिंधिया की बगावत का प्रचार करेगी कांग्रेस

15 महीने की कमलनाथ सरकार गिराने में सबसे अहम भूमिका ज्योतिरादित्य सिंधिया की रही है. कमलनाथ सरकार गिरने के बाद जब बीजेपी की सरकार बनी तो सिंधिया को राज्यसभा भेजा गया और उनके समर्थकों को मंत्री पद दिया गया. लिहाजा कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सिंधिया ने सिर्फ निजी स्वार्थों के चलते कांग्रेस से बगावत की है. इसको लेकर कांग्रेस ने प्रचार की शुरुआत भी कर दी है.

कमलनाथ का दांव
कमलनाथ का दांव

कर्जमाफी और सिंधिया का स्वाभिमान बीजेपी का मुद्दा

कांग्रेस से इतर बीजेपी अपनी अलग रणनीती पर काम कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कहते हैं कि हम अपने विकास कार्यों के साथ जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस के भ्रष्टाचार और देश से की गई गद्दारी का मुद्दा जनता के बीच रखेंगे, क्योंकि कांग्रेस ने हर मुद्दे पर देश का साथ नहीं दिया. चाहे कर्जमाफी हो, बिजली बिल का मुद्दा हो, हर जगह कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया है. यहां तक की जब चीन ने हमला किया तब भी कांग्रेस ने सरकार का साथ नहीं दिया.

सीएम शिवराज की रणनीति
सीएम शिवराज की रणनीति

राजनीतिक जानकार की राय

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटेरिया का कहना है कि कांग्रेस चुनाव प्रचार में सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होकर धोखेबाजी का प्रचार प्रसार करेगी, साथ ही चुनाव में किसानों की कर्जमाफी डेटा भी लेकर जाएगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सिंधिया के स्वाभिमान को सामने रखकर जनता के बीच आएगी कि सिंधिया ने अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी और कांग्रेस की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका, जिसने किसान कर्ज माफी के नाम पर जनता के साथ छलावा किया था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ही होंगे चेहरा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ही होंगे चेहरा

किसके मुद्दे पर मुहर लगाएगी जनता

राजनीतिक जानकारों की बात पर अमल किया जाए तो यह बात बहुत हद तक सही भी नजर आती है कि मध्य प्रदेश के उपचुनाव में मुद्दा तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ही होंगे, क्योंकि सिंधिया समर्थक सबसे ज्यादा पूर्व विधायक चुनाव मैदान में हैं. जिन्हें जिताने की जिम्मेदारी सिंधिया के कंधों पर ही है. अब देखना ये है कि बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी मुद्दों में से जनता किसके मुद्दे पर मुहर लगाती है.

भोपाल। मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सियासी बिसात अब बिछने लगी है. बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल में सदस्यता अभियान से अपने प्रचार का आगाज कर दिया, तो कांग्रेस ने भी हर सीट पर रणनीति बनानी शुरु कर दी है, लेकिन इन उपचुनावों में चुनावी मुद्दे कुछ अलग ही होंगे. कांग्रेस उपचुनाव में किसान कर्ज माफी और सिंधिया समर्थक नेताओं की धोखेबाजी को लेकर जनता के बीच जाएगी, तो बीजेपी विकास और सिंधिया के स्वाभिमान के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.

आखिर क्या होगा चुनावी मुद्दा ?

सिंधिया की बगावत का प्रचार करेगी कांग्रेस

15 महीने की कमलनाथ सरकार गिराने में सबसे अहम भूमिका ज्योतिरादित्य सिंधिया की रही है. कमलनाथ सरकार गिरने के बाद जब बीजेपी की सरकार बनी तो सिंधिया को राज्यसभा भेजा गया और उनके समर्थकों को मंत्री पद दिया गया. लिहाजा कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सिंधिया ने सिर्फ निजी स्वार्थों के चलते कांग्रेस से बगावत की है. इसको लेकर कांग्रेस ने प्रचार की शुरुआत भी कर दी है.

कमलनाथ का दांव
कमलनाथ का दांव

कर्जमाफी और सिंधिया का स्वाभिमान बीजेपी का मुद्दा

कांग्रेस से इतर बीजेपी अपनी अलग रणनीती पर काम कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कहते हैं कि हम अपने विकास कार्यों के साथ जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस के भ्रष्टाचार और देश से की गई गद्दारी का मुद्दा जनता के बीच रखेंगे, क्योंकि कांग्रेस ने हर मुद्दे पर देश का साथ नहीं दिया. चाहे कर्जमाफी हो, बिजली बिल का मुद्दा हो, हर जगह कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया है. यहां तक की जब चीन ने हमला किया तब भी कांग्रेस ने सरकार का साथ नहीं दिया.

सीएम शिवराज की रणनीति
सीएम शिवराज की रणनीति

राजनीतिक जानकार की राय

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटेरिया का कहना है कि कांग्रेस चुनाव प्रचार में सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होकर धोखेबाजी का प्रचार प्रसार करेगी, साथ ही चुनाव में किसानों की कर्जमाफी डेटा भी लेकर जाएगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सिंधिया के स्वाभिमान को सामने रखकर जनता के बीच आएगी कि सिंधिया ने अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी और कांग्रेस की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका, जिसने किसान कर्ज माफी के नाम पर जनता के साथ छलावा किया था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ही होंगे चेहरा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ही होंगे चेहरा

किसके मुद्दे पर मुहर लगाएगी जनता

राजनीतिक जानकारों की बात पर अमल किया जाए तो यह बात बहुत हद तक सही भी नजर आती है कि मध्य प्रदेश के उपचुनाव में मुद्दा तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ही होंगे, क्योंकि सिंधिया समर्थक सबसे ज्यादा पूर्व विधायक चुनाव मैदान में हैं. जिन्हें जिताने की जिम्मेदारी सिंधिया के कंधों पर ही है. अब देखना ये है कि बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी मुद्दों में से जनता किसके मुद्दे पर मुहर लगाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.