भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद का कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था. जिसके चलते पुलिस विभाग ने एएसआई के बेटे मुस्तकीम अहमद को जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. मुस्तकीम अहमद को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है.
बता दें कि इससे पहले भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना संक्रमण के चलते शहीद हुए देवेंद्र चंद्रवंशी और यशवंत पाल के परिजनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे, देवेंद्र चंद्रवंशी की पत्नी और यशवंत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल को पुलिस विभाग में नियुक्ति दी गई है