ETV Bharat / briefs

ईद को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, लोग कर रहे हैं जमकर खरीदारी - mp breaking

रमजान का महीना खत्म होने को है और बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है. लोगों में ईद की खरीदारी को लेकर जमकर उत्साह देखा जा रहा है.

ईद की तैयारियां
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 2:30 PM IST

भोपाल| माह-ए-रमजान में महीने भर अल्लाह की इबादत करने वाले रोजेदार अब ईद की तैयारियों में जुट गए हैं. बाजारों में ईद की रौनक दिखने लगी है. लोग परिवार के लिए नए कपड़े और कई तरह की सामग्रियां खरीदने के लिए बाजारों में निकल रहे हैं.

ईद की तैयारियां


मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान को माना जाता है. इस महीने में अल्लाह की दी हर नेमत के लिए उनका शुक्र अदा किया जाता है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दान-पुण्य के काम करने को प्राथमिकता देते हैं. इस महीने को नेकी और इबादत का महीना कहा गया है. रमजान के पाक महीने में जो भी रोजेदार शिद्दत के साथ अल्लाह की इबादत करता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है.

भोपाल| माह-ए-रमजान में महीने भर अल्लाह की इबादत करने वाले रोजेदार अब ईद की तैयारियों में जुट गए हैं. बाजारों में ईद की रौनक दिखने लगी है. लोग परिवार के लिए नए कपड़े और कई तरह की सामग्रियां खरीदने के लिए बाजारों में निकल रहे हैं.

ईद की तैयारियां


मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान को माना जाता है. इस महीने में अल्लाह की दी हर नेमत के लिए उनका शुक्र अदा किया जाता है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दान-पुण्य के काम करने को प्राथमिकता देते हैं. इस महीने को नेकी और इबादत का महीना कहा गया है. रमजान के पाक महीने में जो भी रोजेदार शिद्दत के साथ अल्लाह की इबादत करता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है.

Intro:बाजारों में बढ़ी रौनक , ईद की तैयारी में जमकर हो रही है खरीदारी


भोपाल | माह- ए -रमजान मैं महीने भर अल्लाह की इबादत करने वाले रोजेदार अब ईद की तैयारियों में जुट गए हैं . अब बाजारों में रौनक देखने लगी है लोग परिवार के लिए नए कपड़े और कई तरह की सामग्रियां खरीदने के लिए बाजारों में निकल रहे हैं .

मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान को माना जाता है इस महीने में अल्लाह की दी हर नेमत के लिए उसका शुक्र अदा किया जाता है इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दान पुण्य के कार्य करने को प्राथमिकता देते हैं कहा जाता है कि इस महीने को ने क्यों और इबादत तो का महीना कहा गया है रमजान के पाक महीने में जो भी रोजेदार शिद्दत के साथ अल्लाह की इबादत करता है उसकी हर मुराद पूरी होती है .


Body:लोगों का कहना है कि रमजान माह अब समाप्ति की ओर अग्रसर है और यदि 4 जून को चांद दिखता है तो फिर 5 जून के दिन सभी जगह पर ईद मनाई जाएगी यदि 4 जून को चांद नहीं दिखता है तो फिर 6 जून को ईद मनाई जाएगी इस महीने में सभी लोगों ने मिलकर रोजा रखा और अल्लाह की इबादत की है उन्होंने बताया कि रमजान माह में सूर्य उदय से लेकर सूर्यास्त तक सभी रोजेदार पूरी शिद्दत के साथ रोजा रखते हैं और इस दौरान कुछ भी खाते पीते नहीं है सभी मुस्लिम भाई पूरी इमानदारी से रमजान के पाक महीने में मस्जिद में जाकर इबादत करते हैं .


Conclusion:रमजान को इस्लाम धर्म में पवित्र महीने के तौर पर देखा जाता है इस पवित्र महीने में पूरा परिवार अल्लाह की इबादत में रोजा रखता है रमजान के दौरान रोजे रखने का मतलब केवल यह नहीं होता है कि आप भूखे प्यासे रहे बल्कि इस दौरान मन में बुरे विचार ना आने देने के लिए भी कहा गया है रमजान में मुसलमान को किसी भी बदनामी करने लालच करने झूठ बोलने और झूठी कसम खाने से रोका गया है .


मुस्लिम धर्मावलंबियों का कहना है कि जब अल्लाह की राह में देने की बात आती है तो हमें कंजूसी नहीं करना चाहिए अल्लाह की राह में खर्च करना अफजल है गरीब चाहे वह अन्य धर्म के क्यों ना हो उनकी मदद करने की शिक्षा इस पाक महीने में सभी को मिलती है दूसरों के काम आना भी एक इबादत ही माना गया है . जकात , सदका , फित्रा, खैर खैरात, गरीबों की मदद , दोस्त अहबाब मैं जो जरूरतमंद है उनकी मदद करना जरूरी समझा और माना जाता है . अपनी जरूरीयात को कम करना और दूसरे की जरूरीयात को पूरा करना अपने गुनाहों को कम और नेकीयों को ज्यादा कर देता है .


उन्होंने बताया कि हम अपने परिवार के साथ ईद की तैयारियों में जुट गए हैं और बाजार में निकल कर सभी तरह के सामान की खरीददारी कर रहे हैं खासकर के नए कपड़े लेने के लिए हम बाजार में आए हैं कुछ लोगों ने बताया कि उनके परिवार के लोगों ने पहले ही नए कपड़े सिलवा लिए हैं और कुछ नहीं रेडीमेड दुकान से खरीदे हैं मैं किसी कारणवश नहीं खरीद पाया था इसलिए बाजार आया हूं और अपने लिए भी कपड़े खरीद रहा हूं .


उन्होंने बताया कि ईद के शुभ अवसर पर सभी लोग जमकर खरीददारी करते हैं यही वजह है कि बाजारों में एक बार फिर से रौनक दिखाई देने लगी है लोग अपनी पसंद की कई तरह की चीजें खरीद रहे हैं जैसे कपड़े घर की सामग्री मीठा नमकीन के पैकेट मिठाई इसके अलावा जूते चप्पल भी लोग अपनी पसंद से खरीद रहे हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.