सीधी। जिले की अमिलिया पुलिस ने एक मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल, बीते 17 जुलाई को मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसमे युवती ने शिकायत की थी कि जब वह शौच के लिए खेत में गई थी, तभी आरोपी ने उसकेसाथ दुष्कर्म किया.
वारदात के बाद पीड़िता वहीं बेसुध बैठी रही. जब युवती काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो उसका भाई ढूंढते-ढूंढते पहुंचा, जहां पीड़िता बेहोशी हालत में थी. शिकायत के बाद अमिलिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश की. जिस पर सोमवार को आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.