ETV Bharat / bharat

BJP Leader Sana Khan Case: बीजेपी नेत्री के लापता मामले की सुलझी गुत्थी, पप्पू साहू ने की सना खान की हत्या, हिरन नदी में फेंका शव - एमपी क्राइम न्यूज

1 अगस्त से नागपुर से गायब बीजेपी नेत्री सना खान की गुमशुदगी का खुलासा आखिरकार हो गया है. जबलपुर पुलिस ने सना खान के तथाकथित पति पप्पू साहू को गिरफ्तार किया है. पप्पू साहू ने सना खान की हत्या करने का जुर्म कबूला है. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही शव की तलाश जारी है.

BJP Leader Sana Khan Case
सना खान
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 9:10 PM IST

सना खान केस की सुलझी गुत्थी

जबलपुर। नागपुर के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की जिला महामंत्री सना उर्फ हिना खान की हत्या हो गई है. उनके तथाकथित पति अमित उर्फ पप्पू साहू ने सना की हत्या का जुर्म कबूला है. जबलपुर पुलिस ने पप्पू साहू को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पप्पू साहू का कहना है कि "उसने सन्ना की हत्या करके उसके मृत शरीर को अपने गांव के पास हिरन नदी में फेंक दिया था. अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं लग पाया है.

सना खान की हत्या हुई: जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने सना खान की गुमशुदगी के मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि "सना उर्फ हिना खान की हत्या हो चुकी है और उसके शव को आरोपी अमित साहू ने हिरन नदी में फेंक दिया है. अमित साहू को जबलपुर पुलिस ने गोरा बाजार के पास हिरासत में लिया है. पुलिस उसे लेकर क्राइम सीन पर गई है. अमित साहू से पूछताछ के दौरान उसने जानकारी दी है कि अमित उर्फ पप्पू साहू का सना के साथ विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद गुस्से में अमित साहू ने सना के सिर पर डंडे से वार किया और उसकी लाश को कार में रखकर भोपाल रोड पर गांव के पुल लेकर गया. गांव का पुल हिरन नदी पर पड़ता है. अमित साहू का ने बताया कि उसने अपने गांव पुल से सना खान के शव को फेंक दिया था."

accused Amit Sahu arrested
आरोपी पप्पू साहू

जिस नदी में फेंका शव, उफान पर थी वह नदी: पुलिस का कहना है कि अभी भी अमित साहू से पूछताछ चल रही है कि आखिर उसने सना खान की हत्या क्यों की. उसे कैसे मारा और कहां मारा. इन सब बातों को लेकर अभी अमित साहू से बात की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अमित साहू और सना खान आपस में पति-पत्नी थे. उनके बीच में किस बात को लेकर विवाद हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. जबलपुर पुलिस और नागपुर पुलिस की टीम मिलकर सना खान के शव की तलाश कर रही है, क्योंकि अमित साहू ने जिस हिरन नदी के पुल से सना खान के मृत शरीर को फेंका है. उस नदी में 2 अगस्त से 4 अगस्त तक लगातार बढ़ आई हुई थी. इसकी वजह से नदी उफान पर थी. हिरन नदी गांव पुल के बाद लगभग 10 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में मिल जाती है. जिस दौरान यह घटना होना बताया गया, उस समय बरगी बांध के गेट खुले हुए थे और नर्मदा नदी में भी लगभग 30 फीट ऊंचाई तक पानी था. ऐसी स्थिति में सना का मृत शरीर कहां बहकर गया होगा. इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

यहां पढ़ें...

1 अगस्त से नागपुर से लापता थी सना: सना खान नागपुर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे की जिला महामंत्री थी. वह 1 अगस्त से नागपुर से लापता थी. परिवार के लोगों ने महाराष्ट्र के मनकापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 2 तारीख से लगातार महाराष्ट्र पुलिस कई बार जबलपुर आई और जबलपुर आकर सना की खोजबीन कर रही थी. परिवार वालों ने पहले ही सना की हत्या की आशंका जताई थी. जिस पर अमित और पप्पू साहू के मिलने के बाद पुष्टि हो गई है.

सना खान केस की सुलझी गुत्थी

जबलपुर। नागपुर के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की जिला महामंत्री सना उर्फ हिना खान की हत्या हो गई है. उनके तथाकथित पति अमित उर्फ पप्पू साहू ने सना की हत्या का जुर्म कबूला है. जबलपुर पुलिस ने पप्पू साहू को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पप्पू साहू का कहना है कि "उसने सन्ना की हत्या करके उसके मृत शरीर को अपने गांव के पास हिरन नदी में फेंक दिया था. अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं लग पाया है.

सना खान की हत्या हुई: जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने सना खान की गुमशुदगी के मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि "सना उर्फ हिना खान की हत्या हो चुकी है और उसके शव को आरोपी अमित साहू ने हिरन नदी में फेंक दिया है. अमित साहू को जबलपुर पुलिस ने गोरा बाजार के पास हिरासत में लिया है. पुलिस उसे लेकर क्राइम सीन पर गई है. अमित साहू से पूछताछ के दौरान उसने जानकारी दी है कि अमित उर्फ पप्पू साहू का सना के साथ विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद गुस्से में अमित साहू ने सना के सिर पर डंडे से वार किया और उसकी लाश को कार में रखकर भोपाल रोड पर गांव के पुल लेकर गया. गांव का पुल हिरन नदी पर पड़ता है. अमित साहू का ने बताया कि उसने अपने गांव पुल से सना खान के शव को फेंक दिया था."

accused Amit Sahu arrested
आरोपी पप्पू साहू

जिस नदी में फेंका शव, उफान पर थी वह नदी: पुलिस का कहना है कि अभी भी अमित साहू से पूछताछ चल रही है कि आखिर उसने सना खान की हत्या क्यों की. उसे कैसे मारा और कहां मारा. इन सब बातों को लेकर अभी अमित साहू से बात की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अमित साहू और सना खान आपस में पति-पत्नी थे. उनके बीच में किस बात को लेकर विवाद हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. जबलपुर पुलिस और नागपुर पुलिस की टीम मिलकर सना खान के शव की तलाश कर रही है, क्योंकि अमित साहू ने जिस हिरन नदी के पुल से सना खान के मृत शरीर को फेंका है. उस नदी में 2 अगस्त से 4 अगस्त तक लगातार बढ़ आई हुई थी. इसकी वजह से नदी उफान पर थी. हिरन नदी गांव पुल के बाद लगभग 10 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में मिल जाती है. जिस दौरान यह घटना होना बताया गया, उस समय बरगी बांध के गेट खुले हुए थे और नर्मदा नदी में भी लगभग 30 फीट ऊंचाई तक पानी था. ऐसी स्थिति में सना का मृत शरीर कहां बहकर गया होगा. इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

यहां पढ़ें...

1 अगस्त से नागपुर से लापता थी सना: सना खान नागपुर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे की जिला महामंत्री थी. वह 1 अगस्त से नागपुर से लापता थी. परिवार के लोगों ने महाराष्ट्र के मनकापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 2 तारीख से लगातार महाराष्ट्र पुलिस कई बार जबलपुर आई और जबलपुर आकर सना की खोजबीन कर रही थी. परिवार वालों ने पहले ही सना की हत्या की आशंका जताई थी. जिस पर अमित और पप्पू साहू के मिलने के बाद पुष्टि हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.