Video: देखिए, पत्रकारों के सवालों पर कैसे झुंझलाए सीएम हेमंत सोरेन - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची में हिंसा पर जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया गया तो उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर सभी चौंक गए. पत्रकारों के बार-बार सवाल पूछने पर सीएम झुंझलाते (CM Hemant Soren angry) हैं. एक बार फिर पत्रकार सीएम से कहते हैं कि रांची हिंसा पर कुछ बोल दीजिए. जिसके बाद अपनी झुंझलाहट को तंज में बदले हुए सीएम कहते हैं 'क्या बोले, क्या बोलवाना चाहते हैं आप हमसे, क्या चाहते हैं आप कि पेट्रोल-डीजल लेकर निकल जाएं क्या.' सीएम यहीं नहीं थमते, जब पत्रकार पूछते हैं कि इस जवाब के क्या मायने हैं तो सीएम इतना तक कह डालते हैं कि 'जब आप इतना नहीं समझ पा रहे हैं तो पत्रकारिता छोड़ दीजिए.'