हेमंत सरकार अगर नहीं उपलब्ध कराएगी पेयजल, तो विधायक और सांसद का पानी होगा बंद: रघुवर दास
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: संथाल परगना प्रमंडल के दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास का लिट्टीपाड़ा में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ ने जबरदस्त स्वागत किया. दुमका से साहिबगंज जाने के दौरान लिट्टीपाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोगों को संबोधित भी किया. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में चल रही सरकार आदिवासी और पहाड़िया को पानी और बिजली की सुविधा नही देना चाहती. उन्होंने कहा कि इस राज्य में बालू, कोयला और खनिज संपदाओं लूटा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में अगर किसी का विकास हो रहा है तो वह व्यक्ति है सीएम हेमंत सोरेन. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो के लोग अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं. संथाल परगना प्रमंडल में सिर्फ सोरेन परिवार के लोगों का खदान चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के लोगों को अगर पानी नहीं मिला तो यहां के अधिकारी, विधायक और सांसद का भी पानी बंद कर दिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने पानी के लिए कमिटी तैयार करने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओ को दिया.