ETV Bharat / entertainment

'ज्वाला में जो जीते हैं वो अमर..' प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की 'अग्नि' का धांसू टीजर आउट, जानें कब और कहां होगी रिलीज - AGNI TEASER RELEASE

प्रतीक गांधी और दिव्येंदु की 'अग्नि' का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है, जानें फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.

Agni Official Teaser
अग्नि ऑफिशियल टीजर (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 14, 2024, 5:36 PM IST

मुंबई: प्रीतक गांधी और दिव्येंदु की फायर ब्रिगेड पर बनी फिल्म अग्नि का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें फायर ब्रिगेड के संघर्षों, त्याग और बलिदान को दिखाया गया है. टीजर में देखा जा सकता है कि एक शहर आग की लपटों से घिरा हुआ है. जिसे विट्ठल [प्रतीक गांधी] और समित [दिव्येंदु] एक तेजतर्रार पुलिसकर्मी के रोल में हैं और आग फैलने की वजह से फायर ब्रिगेड का हिस्सा बनते हैं. आग की लपटों के बीच विट्ठल की इमोशनल यात्रा भी दिखाई जाती है जो उसकी आस-पास दुनिया और परिवार से सम्मान की लड़ाई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की अडिग भावना जो दूसरों की रक्षा के लिए अपना सबकुछ जोखिम में डाल देते हैं.

फायर ब्रिगेड पर बनी देश की पहली फिल्म

बता दें अग्नि देश की पहली फिल्म है जो फायर ब्रिगेड पर बनी है. अग्निशामकों पर भारत की पहली फिल्म होने के नाते, 'अग्नि' अग्निशामकों की निडर भावना, सम्मान और बलिदान को एक सिनेमाई सलाम है. यह प्राइम वीडियो ऑरिजनल फिल्‍म है, जिसे फरहान अख्‍तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाया गया है.

क्या खास है फिल्म की कहानी में

प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेघानी ने बताया, 'हम अग्नि के रुप में एक इंस्पिरेशनल स्टोरी लेकर आए हैं इसे लेकर हम बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. फिल्म साहस, एकता और धैर्य को एक साथ जोड़ती है. यह फायरफाइटर्स के जीवन पर बनी बेहतरीन फिल्म है जो उनकी जिंदगी और मौत के बीच आने वाले संघर्षों को दर्शाती है. यह उन जांबाजों की कहानी है जो न केवल आग के खिलाफ लड़ते हैं बल्कि अपनी पर्सनल लड़ाईयों से भी दिल जीत लेते हैं.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित अग्नि में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु लीड रोल में हैं. वहीं सैयामी खेर, साईं ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म 6 दिसंबर को दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में प्रीमियर के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: प्रीतक गांधी और दिव्येंदु की फायर ब्रिगेड पर बनी फिल्म अग्नि का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें फायर ब्रिगेड के संघर्षों, त्याग और बलिदान को दिखाया गया है. टीजर में देखा जा सकता है कि एक शहर आग की लपटों से घिरा हुआ है. जिसे विट्ठल [प्रतीक गांधी] और समित [दिव्येंदु] एक तेजतर्रार पुलिसकर्मी के रोल में हैं और आग फैलने की वजह से फायर ब्रिगेड का हिस्सा बनते हैं. आग की लपटों के बीच विट्ठल की इमोशनल यात्रा भी दिखाई जाती है जो उसकी आस-पास दुनिया और परिवार से सम्मान की लड़ाई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की अडिग भावना जो दूसरों की रक्षा के लिए अपना सबकुछ जोखिम में डाल देते हैं.

फायर ब्रिगेड पर बनी देश की पहली फिल्म

बता दें अग्नि देश की पहली फिल्म है जो फायर ब्रिगेड पर बनी है. अग्निशामकों पर भारत की पहली फिल्म होने के नाते, 'अग्नि' अग्निशामकों की निडर भावना, सम्मान और बलिदान को एक सिनेमाई सलाम है. यह प्राइम वीडियो ऑरिजनल फिल्‍म है, जिसे फरहान अख्‍तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाया गया है.

क्या खास है फिल्म की कहानी में

प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेघानी ने बताया, 'हम अग्नि के रुप में एक इंस्पिरेशनल स्टोरी लेकर आए हैं इसे लेकर हम बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. फिल्म साहस, एकता और धैर्य को एक साथ जोड़ती है. यह फायरफाइटर्स के जीवन पर बनी बेहतरीन फिल्म है जो उनकी जिंदगी और मौत के बीच आने वाले संघर्षों को दर्शाती है. यह उन जांबाजों की कहानी है जो न केवल आग के खिलाफ लड़ते हैं बल्कि अपनी पर्सनल लड़ाईयों से भी दिल जीत लेते हैं.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित अग्नि में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु लीड रोल में हैं. वहीं सैयामी खेर, साईं ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म 6 दिसंबर को दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में प्रीमियर के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.