ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: घुसपैठिए आदिवासी को नहीं छोड़ रहे तो मंडल और यादव को छोड़ेंगे क्या- हिमंता - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने साहिबगंज में चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

Assam CM Himanta Biswa Sarma election campaign for BJP in Sahibganj for Jharkhand assembly elections 2024
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 5:27 PM IST

साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है. 20 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए अब महज एक हफ्ते का समय बच गया है. प्रथम चरण के चुनाव मतदान के बाद संथाल परगना की 18 विधानसभा पर पक्ष व विपक्ष पार्टी भिड़ चुकी है. स्टार प्रचारक का आने का सिलसिला जारी हो चुका है.

इसी कड़ी में गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में वोट मांगने व जीत सुनिश्चित कराने को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा उधवा के राधानगर हाई स्कूल जनसभा मैदान में पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने राधानगर में भी जनसभा को संबोधित किया.

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का भाषण (ETV Bharat)

इस चुनावी मंच से असम सीएम हिमंता बिस्वा ने बांग्लादेशियों घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम बांग्लादेशियों को पनाह दे रहे हैं. पाकुड़ में गायबथान में आदिवासियों को पीटा गया. आखिर इस मामले में पुलिस और सीएम ने कार्रवाई क्यों नहीं किया. जब राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं तो आम लोग कहां से सुरक्षित रह सकेंगे. उन्होंने इशारों-इशारों में राजमहल विधानसभा क्षेत्र में मंडल, चाई और यादव वोटर्स को एकजुट रहने का इशारा किया. उन्होंने कहा कि जब ये घुसपैठिए आदिवासी को छोड़ नहीं रहे तो मंडल, यादव को छोड़ेंगे क्या.

असम सीएम ने कहा कि शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल बंद कर दिया जाता है. आखिर मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए क्यों नहीं स्कूल बंद कर दिया जाता है. यह हिन्दुस्तान है, नियम सबके लिए एक जैसा होगा. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आदिवासियों की घटती जनसंख्या व मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या की तुलना की और कहा कि आखिर यह क्यों हो रहा है. आने वाले दिनों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोका नहीं गया तो संथाल परगना का डेमोग्राफी चेंज हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लिट्टीपाड़ा से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में कल्पना सोरेन ने किया प्रचार, बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार

साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है. 20 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए अब महज एक हफ्ते का समय बच गया है. प्रथम चरण के चुनाव मतदान के बाद संथाल परगना की 18 विधानसभा पर पक्ष व विपक्ष पार्टी भिड़ चुकी है. स्टार प्रचारक का आने का सिलसिला जारी हो चुका है.

इसी कड़ी में गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में वोट मांगने व जीत सुनिश्चित कराने को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा उधवा के राधानगर हाई स्कूल जनसभा मैदान में पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने राधानगर में भी जनसभा को संबोधित किया.

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का भाषण (ETV Bharat)

इस चुनावी मंच से असम सीएम हिमंता बिस्वा ने बांग्लादेशियों घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम बांग्लादेशियों को पनाह दे रहे हैं. पाकुड़ में गायबथान में आदिवासियों को पीटा गया. आखिर इस मामले में पुलिस और सीएम ने कार्रवाई क्यों नहीं किया. जब राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं तो आम लोग कहां से सुरक्षित रह सकेंगे. उन्होंने इशारों-इशारों में राजमहल विधानसभा क्षेत्र में मंडल, चाई और यादव वोटर्स को एकजुट रहने का इशारा किया. उन्होंने कहा कि जब ये घुसपैठिए आदिवासी को छोड़ नहीं रहे तो मंडल, यादव को छोड़ेंगे क्या.

असम सीएम ने कहा कि शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल बंद कर दिया जाता है. आखिर मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए क्यों नहीं स्कूल बंद कर दिया जाता है. यह हिन्दुस्तान है, नियम सबके लिए एक जैसा होगा. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आदिवासियों की घटती जनसंख्या व मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या की तुलना की और कहा कि आखिर यह क्यों हो रहा है. आने वाले दिनों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोका नहीं गया तो संथाल परगना का डेमोग्राफी चेंज हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लिट्टीपाड़ा से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में कल्पना सोरेन ने किया प्रचार, बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.