रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और AICC के राष्ट्रीय महासचिव के राजू 21 फरवरी को बतौर प्रभारी पहली बार जब रांची आए तो प्रदेश कार्यालय पहुंचने से पहले राजधानी के कई अलग अलग स्थलों पर जाकर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सेवा विमान से रांची पहुंचने के बाद के राजू ने अपने पहले झारखंड दौरे की शुरुआत बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, वीर बुधु भगत, बाबा कार्तिक उरांव, अमर शहीद सिधो कान्हो और परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की पर इस दौरान वह मोराबादी बापू वाटिका स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर जाना भूल गए.
बीजेपी ने कहा- कांग्रेस में राष्ट्रपिता के लिए नहीं है सम्मान
भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि जय बापू, जय भीम और जय संविधान का नारा देने वाली पार्टी का यही वास्तविक चरित्र है. भाजपा नेता ने अब तक की परंपराओं को दरकिनार कर के राजू द्वारा रांची आने के बाद धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर बाद में माल्यार्पण करने पर भी सवाल उठाया है. गौरतलब हो कि कब तक की यह परंपरा रही है कि कोई भी अतिथि झारखंड दौरे पर रांची आते हैं तो वह सबसे पहले धरती आबा को नमन करते हैं.
21 फरवरी को प्रभारी के रूप में पहली बार रांची आने के बाद श्रद्धांजलि देने बापू वाटिका नहीं जाने का मुद्दा उठाये जाने पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, हर कांग्रेसी के दिल में बसते हैं. उन्होंने कहा कि बापू के बिना तो पार्टी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकती.
बापू की प्रतिमा स्थल पर प्रभारी के नहीं जाने की चूक स्वीकारते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि दरअसल कल फ्लाइट लेट हो गयी थी और प्रभारी के राजू के कई कार्यक्रम थे जिसमें बदलाव करने पड़े. ऐसे में संभव है कि हमसे चूक हुई हो लेकिन कांग्रेस तो बापू के बिना एक कदम भी नहीं चल सकती क्योंकि वह हमारे दिल में बसते हैं.
ये भी पढ़ें:
जमीन पर मजबूत नेताओं को ही झारखंड कांग्रेस में मिलेगी तरजीह, हवा-हवाई लीडर की खैर नहीं
बजट सत्र से पहले रविवार को चलेगा बैठकों का दौर, सत्ताधारी दल बनाएंगे रणनीति