ETV Bharat / sports

गोवा के दो बल्लेबाजों ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की - RANJI TROPHY 2024

गोवा के दो बल्लेबाजों स्नेहल कौथांकर और कश्यप बाकले ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में इतिहास रच दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

representational image
प्रतीकात्मक तस्वीर (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 14, 2024, 5:18 PM IST

पोरवोरिम (गोवा) : गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथांकर और कश्यप बाकले ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैच में तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. टीम ने गुरुवार को पोरवोरिम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेला और दोनों ने क्रीज पर रहते हुए तिहरा शतक जड़ा.

यह केवल दूसरा मामला था जब रणजी ट्रॉफी के एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने तिहरा शतक लगाया. तमिलनाडु के डब्ल्यूवी रमन और अर्जुन कृपाल सिंह ने 1989 में गोवा के खिलाफ क्रमशः 313 और 302 रन बनाए थे.

कौथांकर ने मात्र 205 गेंदों में अपने 300 रन पूरा किए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाया. वहीं, बकले ने 269 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. ​​दोनों ने नाबाद 606 रनों की साझेदारी की और विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 19 रन पीछे रह गए. विश्व रिकॉर्ड साझेदारी कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी. हालांकि, इस जोड़ी ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की.

(727/2) का कुल स्कोर किसी भी टीम द्वारा एक पारी में बनाए गए सबसे ज़्यादा स्कोर हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ दो विकेट खोए हैं. वेस्टइंडीज ने पिछला रिकॉर्ड तब बनाया था, जब टीम ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ (682/2) पर पारी घोषित की थी.

अरुणाचल प्रदेश को 84 रनों पर समेटने के बाद गोवा ने (727/2) के स्कोर पर जवाब दिया और पहली पारी में 634 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद पारी घोषित कर दी. इसके बाद टीम ने कुल 60 रनों पर विपक्षी टीम के 7 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया और अब वह मजबूत स्थिति में है.

वहीं, बंगाल बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे एक अन्य रणजी ट्रॉफी मैच से आज भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 360 दिनों बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. दाएं हाथ के गेंदबाज का कमबैक एकदम धांसू रहा और बंगाल के लिए उसने 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें :-

पोरवोरिम (गोवा) : गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथांकर और कश्यप बाकले ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैच में तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. टीम ने गुरुवार को पोरवोरिम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेला और दोनों ने क्रीज पर रहते हुए तिहरा शतक जड़ा.

यह केवल दूसरा मामला था जब रणजी ट्रॉफी के एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने तिहरा शतक लगाया. तमिलनाडु के डब्ल्यूवी रमन और अर्जुन कृपाल सिंह ने 1989 में गोवा के खिलाफ क्रमशः 313 और 302 रन बनाए थे.

कौथांकर ने मात्र 205 गेंदों में अपने 300 रन पूरा किए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाया. वहीं, बकले ने 269 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. ​​दोनों ने नाबाद 606 रनों की साझेदारी की और विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 19 रन पीछे रह गए. विश्व रिकॉर्ड साझेदारी कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी. हालांकि, इस जोड़ी ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की.

(727/2) का कुल स्कोर किसी भी टीम द्वारा एक पारी में बनाए गए सबसे ज़्यादा स्कोर हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ दो विकेट खोए हैं. वेस्टइंडीज ने पिछला रिकॉर्ड तब बनाया था, जब टीम ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ (682/2) पर पारी घोषित की थी.

अरुणाचल प्रदेश को 84 रनों पर समेटने के बाद गोवा ने (727/2) के स्कोर पर जवाब दिया और पहली पारी में 634 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद पारी घोषित कर दी. इसके बाद टीम ने कुल 60 रनों पर विपक्षी टीम के 7 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया और अब वह मजबूत स्थिति में है.

वहीं, बंगाल बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे एक अन्य रणजी ट्रॉफी मैच से आज भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 360 दिनों बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. दाएं हाथ के गेंदबाज का कमबैक एकदम धांसू रहा और बंगाल के लिए उसने 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.