नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. भाजपा ने अभी तक 70 विधानसभा सीटों में से 58 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. कल ही उम्मीदवार की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट में करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया. वहीं, मोती नगर विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को टिकट दिया गया है. इससे पहले भाजपा ने पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे, जिसमें नई दिल्ली, कालकाजी जैसी कई हाई प्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.
बीजेपी ने इनको बनाया उम्मीदवार: शकूरबस्ती विधानसभा सीट से पार्टी ने करनैल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल को प्रत्याशी बनाया है. चांदनी चौक से पार्टी के पुराने नेता सतीश जैन होंगे. मटिया महल से दीप्ति को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. बल्लीमारान सीट से कमल बागड़ी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. मादीपुर विधानसभा सीट से उर्मिला कैलाश बीजेपी की प्रत्याशी होंगी. हरी नगर से पार्टी के पुराने नेता श्याम शर्मा को पार्टी ने टिकट दिया है. तिलक नगर से श्वेता सैनी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं. लक्ष्मी नगर से वर्तमान विधायक अभय वर्मा पर एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दलाल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट 4 जनवरी को जारी की गई थी, जिसमें चार सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है. वहीं, पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने दो महिलाओं को भी टिकट दिया था.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद, 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने फिर से 62 सीटें जीतीं. भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर आठ कर ली, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में विफल रही.
ये भी पढ़ें: