ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: झारखंड की योजनाओं पर सिर्फ राज्य के लोगों का अधिकार न कि घुसपैठियों का- सीएम योगी - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

बोकारो में भाजपा की विजय संकल्प सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की गठबंधन सरकार पर कड़ा प्रहार किया है.

UP CM Yogi Adityanath
बोकारो में भाजपा की विजय संकल्प सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 5:38 PM IST

बोकारो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बोकारो के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बोकारो विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण और चंदनकियारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.

चुनावी सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार पहले हिंदू बंट गए थे तो देश बंट गया था. उस दौरान हिंदू मारे भी गए थे लेकिन आज हमें एकजुट रहना है, क्योंकि अगर एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा कि याद रखें बंटेंगे तो कटेंगे.

बोकारो में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार और गठबंधन में शामिल दलों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस राज्य को अटल बिहारी वाजपेई ने बनाया था, लेकिन यहां नोट के पहाड़ इस राज्य की जनता को शर्मसार कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के घुसपैठियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने को लेकर दिए बयान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो लोगों को गैस सिलेंडर देने का काम नहीं किया गया. अब वह घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की योजनाओं में यहां के जनजाति और यहां के लोगों का अधिकार है. हमारी सरकार आएगी तो हम किसी घुसपैठियों को किसी भी योजना का लाभ नहीं देंगे.

वहीं इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचने पर धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो और बोकारो के भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने उनका स्वागत किया. इस दौरान यूपी के सीएम को एक मूर्ति भी भेंट की गई.

वहीं चंदनकियारी के भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का सरकारीकरण करते हुए, सरकारी योजनाओं लाभ देने की योजना बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने यह साफ संकेत दे दिया है कि कांग्रेस न आदिवासियों के साथ है और न मूलवासियों के साथ है और न झारखंडियों के साथ है. कांग्रेस, जेएमएम और राजद सिर्फ घुसपैठियों के साथ हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- मत भूलें जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं

Jharkhand Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बांग्लादेशी घुसपैठ के मु्ुद्दे पर हेमंत सरकार पर हमला

बोकारो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बोकारो के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बोकारो विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण और चंदनकियारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.

चुनावी सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार पहले हिंदू बंट गए थे तो देश बंट गया था. उस दौरान हिंदू मारे भी गए थे लेकिन आज हमें एकजुट रहना है, क्योंकि अगर एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा कि याद रखें बंटेंगे तो कटेंगे.

बोकारो में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार और गठबंधन में शामिल दलों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस राज्य को अटल बिहारी वाजपेई ने बनाया था, लेकिन यहां नोट के पहाड़ इस राज्य की जनता को शर्मसार कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के घुसपैठियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने को लेकर दिए बयान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो लोगों को गैस सिलेंडर देने का काम नहीं किया गया. अब वह घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की योजनाओं में यहां के जनजाति और यहां के लोगों का अधिकार है. हमारी सरकार आएगी तो हम किसी घुसपैठियों को किसी भी योजना का लाभ नहीं देंगे.

वहीं इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचने पर धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो और बोकारो के भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने उनका स्वागत किया. इस दौरान यूपी के सीएम को एक मूर्ति भी भेंट की गई.

वहीं चंदनकियारी के भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का सरकारीकरण करते हुए, सरकारी योजनाओं लाभ देने की योजना बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने यह साफ संकेत दे दिया है कि कांग्रेस न आदिवासियों के साथ है और न मूलवासियों के साथ है और न झारखंडियों के साथ है. कांग्रेस, जेएमएम और राजद सिर्फ घुसपैठियों के साथ हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- मत भूलें जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं

Jharkhand Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बांग्लादेशी घुसपैठ के मु्ुद्दे पर हेमंत सरकार पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.