Sarhul In Ranchi: अल्बर्ट एक्का चौक पर उमड़ा जनसैलाब, सरहुल की शोभा यात्रा में थिरकते दिखे लोग - पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: राजधानी रांची में सरहुल को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां जुलूस के साथ युवक युवतियां थिरकते दिखे. शाम 5:00 बजे से ही लोग अपने अपने क्षेत्र से जुलूस लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंचने लगे. यहां से सभी जुलूस को धीरे धीरे सिरम टोली के लिए ले जाया गया. अल्बर्ट एक्का चौक पर बने मंच से पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने भी सभी अभिनंदन किया. यहां उन्होंने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. इस पर्व में आदिवासी समुदाय के लोग पूरे देश के लोगों को यह बताते हैं कि प्रकृति के बगैर मनुष्य का जीवन चलना मुश्किल है.